खुद तो शादी में चला गया... दोस्त को भेज दिया परीक्षा देने

  • Share on :

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी में जांचकर्ताओं की सजगता ने 10वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले एक फर्जी परीक्षार्थी को धर दबोचा. संदेह होने पर पर्यवेक्षकों ने परीक्षा दे रहे नाबालिग से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आया. बताया गया कि फर्जी परीक्षार्थी खुद 10वीं फेल है. 
दरअसल, परीक्षा हॉल में बैठे परीक्षार्थी के चेहरे और दस्तावेजों पर चस्पा फोटो का मिलान न होने पर पर्यवेक्षकों को संदेह हुआ. जब इसको लेकर सवाल किए गए तो पहले तो फर्जी परीक्षार्थी अमन ने आत्मविश्वास से यह जताने की कोशिश की कि यह फोटो उसी का है.
लेकिन उसके आसपास बैठे छात्रों ने बताया कि इसके पहले की परीक्षा देने दूसरा लड़का आया था. इससे संदेह और बढ़ गया. दस्तावेज में लगे फोटो संदेह पैदा कर ही रहे थे.
आखिकार फोटो की भिन्नता के चलते कागजी खानापूर्ति करके छात्र को पुलिस के हवाले कर दिया. तब कहीं अमन ने मंजूर किया कि वह अपने दोस्त की जगह परीक्षा दे रहा है.
फर्जी परीक्षार्थी ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्त को एक शादी में जाना था, इसलिए उसी के स्थान पर वह परीक्षा देने चला आया. 
साभार आज तक 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper