इंदौर में ICSI की तीसरी राष्ट्रीय महिला सम्मेलन का भव्य आयोजन
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) द्वारा तीसरा राष्ट्रीय महिला सम्मेलन इंदौर, मध्य प्रदेश में भव्य रूप से आयोजित किया गया। दो दिवसीय इस सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों की जानी-मानी महिला हस्तियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर नीति अग्रवाल, निदेशक, PATH इंडिया लिमिटेड और डॉ. प्रियंका मोक्षमर, सीएमडी, वायू इंडिया, विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।
"भविष्य का परिवर्तन: सतत विकास में महिलाओं की भूमिका" थीम पर आधारित इस सम्मेलन का उद्देश्य महिलाओं की शक्ति, दृढ़ता और उपलब्धियों का जश्न मनाना था।
ICSI के अध्यक्ष सीएस धनंजय शुक्ला ने कहा कि संस्थान महिलाओं की समानता को बढ़ावा देने और सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने समावेशिता, सामूहिकता और पारदर्शिता के माध्यम से हितधारकों के विश्वास को मजबूत करने की दिशा में ICSI के प्रयासों को रेखांकित किया।विशेष अतिथि डॉ. प्रियंका मोक्षमर ने अपने संबोधन में कहा कि सतत विकास (सस्टेनेबिलिटी) कोई आधुनिक अवधारणा नहीं है, बल्कि यह सदियों पुरानी परंपरा है। उन्होंने देवी अहिल्या बाई होल्कर के सतत विकास के तौर-तरीकों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके जीवन से सुशासन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं को सीखा जा सकता है।नीति अग्रवाल ने सम्मेलन के इंदौर में आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि देवी अहिल्या के नगर में यह आयोजन होना गौरव की बात है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि महिलाएं हमेशा से सतत विकास के केंद्र में रही हैं और उनके योगदान ने संरक्षण एवं संवर्धन की संस्कृति को आगे बढ़ाया है।सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर परिचर्चा सरकारी और नियामक संस्थानों के अधिकारी, विचारशील नेता, और उद्योग जगत के विशेषज्ञ दो दिनों तक विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा करेंगे, जिनमें प्रमुख विषय महिला नेतृत्व विकास , विविधता, समानता और समावेशन को बढ़ावा देना , महिला उद्यमिता: स्टार्टअप इकोसिस्टम को सशक्त बनाना , महिलाओं के लिए अनुकूल कार्यस्थल , कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल्स के लिए राज्य स्तरीय अवसर आदि है ।इस सम्मेलन में देशभर से लगभग 300 प्रोफेशनल्स ने प्रत्यक्ष रूप से और 4500 से अधिक प्रोफेशनल्स ने वर्चुअली भाग लिया।
इस अवसर पर सीएस पवन जी चंदक (उपाध्यक्ष, ICSI), सीएस बी. नरसिंहन (पूर्व अध्यक्ष, ICSI), सीएस आशीष करोदिया (कार्यक्रम निदेशक एवं काउंसिल सदस्य, ICSI), सीएस प्रवीन सोनी, सीएस राजेश सी तारपरा, सीएस असीस मोहन (सचिव, ICSI), सीएस हृषिकेश वाघ (चेयरमैन, WIRC, ICSI) और सीएस अमित कुमार बरंगे (चेयरमैन, इंदौर चैप्टर, ICSI) सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।