दंगा करने वाले हाथ लग गए तो उल्टा लटका कर शहर में घुमाऊंगा - मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
इंदौर। केदारनाथ यात्रा से सोमवार शाम लौटे नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने छत्रीपुरा क्षेत्र में हुए उपद्रव को लेकर बयान दिया है। विजय नगर में जैन समाज के होने वाले आयोजन की तैयारियों को देखने पहुंचे विजयवर्गीय ने मीडिया से कहा कि इंदौर शहर में दंगा नहीं फैलाया जा सकता। उन लोगों से हम निपटने के लिए भी सक्षम है।विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर में प्रशासन सक्रिय है। प्रशासन एक्शन लेगा।
यदि इसमें सही चेहरे सामने नहीं आए तो मैं भी देखूंगा कि इंदौर में कौन अशांति फैलाता है।वो मेरे हाथ लग गए तो शहर में उल्टा लटका कर घुमाऊंगा।
इस शहर में कोई अशांति नहीं फैला सकता है। जो भी अशांति फैलाएगा, उसे प्रशासन सक्रियता से निपटेगा, लेकिन यदि लगेगा कि हमें भी इन्वाल्व होना पड़ रहा है तो हम पीछे नहीं हटेंगे।
शहर के लिए हम कुछ भी कर सकते है। मंत्री विजयवर्गीय छत्रीपुरा क्षेत्र में उपद्रव से पीडि़त परिवारों से मिलने भी पहुंचे। उनके जाने के बाद बस्ती के लोगों ने नारे भी लगाए।
आपको बता दे कि इंदौर के छत्रीपुरा क्षेत्र में बच्चों को पटाखे नही फोड़ने देने की बात पर सांप्रदायिक तनाव हो गया था और कुछ वाहनों में आग लगा दी गई थी।
साभार अमर उजाला