एशिया की टॉप 100 यूनिवर्सिटीज में IIT बॉम्बे-IIT दिल्ली
नई दिल्ली. एशिया में भारत की आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली को टॉप 50 में जगह मिली है. क्वाक्वेरेली साइमंड्स ने बुधवार (08 नवंबर) को क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग (Asia University Rankings) 2024 जारी की है. इसमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बैंग्लोर (IITB) को 40वां और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली (IIT Delhi) को 46वां स्थान मिला है.
एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में चीन की चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी ने टॉप रैंक-1 की है. इसके बाद हांगकांग यूनिवर्सिटी दूसरे स्थान पर और सिंगापुर की नेशनल यूनिवर्सिटी तीसरे स्थान पर रही. नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर और सिंघुआ यूनिवर्सिटी, चीन ने चौथा स्थान हासिल किया है. चीन की झेजियांग यूनिवर्सिटी ने छठा स्थान, चीन की फुडन यूनिवर्सिटी ने सातवां स्थान, दक्षिण कोरिया की योनसेई यूनिवर्सिटी ने आठवां स्थान हासिल किया. कोरिया यूनिवर्सिटी 9वें स्थान पर रही और चाइनीज यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग ने 10वां स्थान हासिल किया. इस साल की क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में एशिया के कुल 856 विश्वविद्यालय शामिल हैं.
हालांकि इस बार टॉप 100 यूनिवर्सिटीज में भारत के 6 विश्वविद्यालय ही शामिल हैं. पिछले साल यानी 2023 की एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारतीय संस्थानों की संख्या 7 थी. जो इस प्रकार हैं-
टॉप 100 में भारत की 7 यूनिवर्सिटीज
1. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (आईआईटीबी) - रैंक 40 (स्कोर 67.2)
2. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IITD) - रैंक 46 ( स्कोर 64)
3. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटीएम) - रैंक 53 (स्कोर 56.8)
4. भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर - रैंक 58 (स्कोर - 54.8)
5. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (आईआईटी-केजीपी) - रैंक 59 (स्कोर 54.5)
6. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IITK) - रैंक 63 ( स्कोर 53.4)
साभार आज तक