आईआईटी का छात्र ISIS में शामिल होने जा रहा था , असम पुलिस ने हिरासत में लिया

  • Share on :

गुवाहाटी। आईआईटी-गुवाहाटी का एक छात्र आतंकी संगठन ISIS में शामिल होने जा रहा था। जानकारी मिलने के बाद शनिवार को असम पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया और ईमेल के माध्यम से बायोटेक्नॉलजी चतुर्थ वर्ष के एक छात्र ने आतंकी संगठन के साथ जुड़ने की मंशा जाहिर की थी। इसका बता जब एजेंसियों को चला तो उसकी तलाश की जाने लगी। पता चला कि वह कई दिनों से आईआईटी परिसर से गायब था। हालांकि पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। 
बता दें कि हाल ही में भारत में आईएसआईएस का सरगना हारिस फारूकी और उसके अन्य सहयोगियों को धुबरी से गिरफ्तार किया गया है। वे बांग्लादेश की सीमा पार कर भारत पहुंचे थे और एक धर्मशाला में छिपे हुए थे। पुलिस के मुताबिक दिल्ली के रहने वाले छात्र  के खिलाफ लुकआउट अल्ट जारी किया गया था। उसने हाल ही में लिंक्डइन पर एक खुला खत लिखा था जिसमें उसने अपने फैसले की वजहें भी बताई थीं। उसे असम के हाजो से गिरफ्तार किया गया जो कि गुवाहाटी से करीब 39 किलोमीटर दूर है। 
पुलिस ने जब आईआईटी गुवाहाटी के प्रशासन से संपर्क किया तो पता चला कि दोपहर से छात्र गायब है। उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था। असम के डीजीपी जीपी सिंह ने सोशल मीडीया पर बताया, पुलिस की टीम ने जानकारी दी है कि आईआईटी गुवाहाटी के स्टूडेंट को हिरासत में ले लिया गया है। उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसीपी (एसटीएफ) कल्याण कुमार पाठक ने कहा, एक ईमेल मिलने के बाद मामले की जानकारी सामने आई थी और इसके बाद तुरंत पुलिस ऐक्शन में आ गई। उसने दावा किया था कि वह आईएसआईएस जॉइन करने जा रहा हूं। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper