संचालक मण्डल की बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय
रिपोर्ट अनिल चौधरी
इन्दौर विकास प्राधिकरण संचालक मण्डल की बैठक आज दिनांक 05.12.2024 को श्री दीपक सिंह, संभागायुक्त सह अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में श्री आशीष सिंह, कलेक्टर, इन्दौर, श्री शिवम वर्मा, आयुक्त, नगर पालिक निगम, श्री एम.एस. सोलंकी, वन संरक्षक एवं श्री आर.पी. अहिरवार, मुख्य कार्यपालिक अधिकारी, इ.वि.प्रा. (सदस्य सचिव) उपस्थित थे।
संचालक मण्डल द्वारा इंदौर शहर में बीआरटीएस और एक एलिवेटेड कॉरिडोर के साथ विभिन्न फ्लाई ओवरों के फिजिबिलिटी स्टडी एवं निविदा दस्तावेजों की तैयारी के लिए परामर्श सेवाएं हेतु प्राप्त निविदा में से मेसर्स व्ही.के. इन्फ्राटेक मैनेजमेंट प्रा.लि., दिल्ली की निविदा चयन हेतु पात्र पाई गई, तद्नुसार उनकी निविदा स्वीकृत की गई।
एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में संचालक मण्डल द्वारा इन्दौर शहर में एरियल रोप-वे ट्रांजिट सिस्टम के रूट फायनल करते हुए 2 रूट का चयन किया गया, जिसके अंतर्गत प्रथम रूट पर चंदन नगर चैराहा, गंगवाल बस स्टेण्ड, मालगंज चैराहा, यशवंत रोड़, गुरूद्वारा, जवाहर मार्ग चैराहा, सरवटे बस स्टेण्ड, महाराजा यशवंत हास्पीटल एवं शिवाजी प्रतिमा तक का रूट एवं द्वितीय रूट में इन्दौर रेल्वे स्टेशन, मालवा मिल चैराहा, पाटनीपुरा चैराहा भमौरी एवं विजय नगर चैराहा शामिल है। उक्त रूट पर विस्तृत सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जावेगी।