क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में शातिर अवैध मादक पदार्थ तस्कर एवं लोडेड अवैध फायर आर्म्स के साथ गिरफ्तार
- आरोपी के कब्जे से 45 ग्राम अवैध मादक पदार्थ "ब्राउन शुगर" (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 4 लाख 50 हजार रुपए), 01
- फायर आर्म्स मय जिंदा कारतूस एवं 01 मोटरसाइकिल जप्त ।
- आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा इंदौर में NDPS एक्ट एवं आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध।
- आदतन आरोपी समीर उर्फ सैंडी के विरुद्ध शहर के विभिन्न थानों में पहले से पंजीबद्ध है गंभीर धाराओं के 10 अपराध।
इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु इंदौर कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनमें संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर कार्यवाही की जा रही हैं।
इसी दौरान क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा संदेहियो की तलाश व पतारसी इंदौर शहर में अलग–अलग स्थानो पर करते, पुलिस पेट्रोल पंप से आगे एक संदिग्ध तेज गति से मोटरसाइकिल चलाकर भागता दिखा, जिसे पुलिस टीम के द्वारा पीछा करके गुटकेश्वर महादेव मंदिर के पास घेराबंदी कर रोका, जिससे पूछताछ पर आरोपी के द्वारा अपना नाम (1). समीर उर्फ सैंडी पिता रफीक अंसारी निवासी आजाद नगर इंदौर का होना बताया । बाद आरोपी की नियमानुसार तलाशी लेने पर आरोपी के पास से लगभग 45 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) एवं देसी पिस्टल मय जिंदा कारतूस मिली, जिसके संबंध में पूछते आरोपी ने कोई उचित उत्तर नही दिया।
आरोपी समीर के विरुद्ध संयोगितागंज, Mg रोड, बाणगंगा, आजाद नगर, परदेशीपुरा थानों में NDPS एक्ट,अवैध फायर आर्म्स, मारपीट, लड़ाई झगड़े, जुआ एक्ट, चोरी, जन से मारने की धमकी जैसे 10 गंभीर अपराध, पहले से है पंजीबद्ध।
आरोपी के कब्जे से 45 ग्राम अवैध मादक पदार्थ "ब्राउन शुगर" (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 4 लाख 50 हजार रुपए), 01 देसी पिस्टल मय जिंदा राउंड, 01 मोटरसाइकिल जप्त कर, उसके विरुद्ध थाना अपराध शाखा में धारा 8/21 NDPS एक्ट एवं 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं एवं अन्य साथी आरोपियो के संबंध में पुछताछ कर पतारसी की जा रही है ।