क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में अवैध मादक पदार्थ "MD" के साथ  आरोपी गिरफ्तार

  • Share on :

आरोपी के कब्जे से लगभग 11.90 ग्राम अवैध मादक पदार्थ "MD"  (अंतराष्ट्रीय कीमत करीबन 1,20,000/- रुपए) जप्त ।

आरोपी ने पूछताछ में सस्ते दामों पर मादक पदार्थ खरीदकर शहर में नशे के आदी लोगों को अधिक दामों पर बिक्री करना कबूला।

आरोपी समीर ई रिक्शा दिहाड़ी वेतन पर चलाने का कार्य करता है एवं 10वीं तक ही पढ़ाई की है।


अपराध क्रमांक- 210/2025 ,   धारा-  8/22

घटना स्थल- दलाल बाग मैदान के पास इंदौर


आरोपी के नाम - 
समीर हुसैन निवासी बड़ा गणपति इंदौर

जब्त माल का विवरण : - 11.90 ग्राम एमडी  व एक दोपहिया वाहन कुल मश्रूका कीमत 1,60,000/- रुपए


घटना का विवरण :-   इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।

इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा  शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश पतारसी करने के दौरान शहर के दलाल बाग मैदान के पास इंदौर क्षेत्र में एक व्यक्ति  सड़क के किनारे  खड़ा दिखा जो कि गतिविधि से संदिग्ध लगा जिससे पूछताछ करने पर पुलिस को देख घबराने लगा जिसे घेराबंदी कर रोका। पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर अपना नाम समीर हुसैन नि बड़ा गणपति इंदौर का होना बताया।  जिसकी विधिवत तलाशी लेते 11.90 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD एवं एक दोपहिया वाहन मौके से जप्त की गई। आरोपी को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया गया।

 पुलिस कार्यवाही -  
आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि अवैध लाभ अर्जित करने की मंशा से सस्ते में मादक पदार्थ खरीदकर नशे के आदी लोगों को अधिक दामों पर इंदौर शहर में बेचना कबूला है । आरोपी से 11.90 ग्राम "MD"   जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 210/25 धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper