थाना पलासिया नगरीय पुलिस इंदौर की कार्यवाही में अवैध मादक पदार्थ "ब्राउन शुगर" का सौदागर आरोपी शुभम बोरासी पिता मुकेश बोरासी गिरफ्तार

  • Share on :

आरोपी के कब्जे से लगभग 8.13 ग्राम अवैध मादक पदार्थ "ब्राउन शुगर"  (अंतराष्ट्रीय कीमत करीबन 1,00,000/- रुपए) जप्त
पलासिया पुलिस द्वारा कुछ दिन पूर्व पकड़े गए आरोपी आदित्य बोरासी को आरोपी शुभम बोरासी पिता मुकेश बोरासी करता था ब्राउन शुगर सप्लाई
आरोपी शुभम बोरासी पिता मुकेश बोरासी पर पूर्व में भी है कई प्रकरण दर्ज।
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
इंदौर। शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो एवं इन गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह सर द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम
श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय जोन 3 सर, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय जोन 3, श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त संयोगितागंज महोदय सर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पलासिया श्री सुरेंद्र सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में थाना पलासिया टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।

           इसी अनुक्रम में थाना पलासिया टीम के द्वारा थाना पलासिया अंतर्गत कुछ दिन पूर्व अवैध ब्राउन शुगर के साथ पकड़े आरोपी आदित्य बोरासी को सप्लाई करने वाले आरोपी की लगातार पातासजी की जा रही थी आरोपी बड़ी ग्वाल टोली निवासी होकर आसपास के क्षेत्र में लगातार ब्राउन शुगर सप्लाई कर था पुलिस टीम की सघन चेकिंग क दौरान उक्त व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया जिसको पुलिस ने पकड़ा नाम पता पूछा तो अपना नाम शुभम बोरासी पिता मुकेश बोरासी उम्र 28 साल निवासी 371 बड़ी ग्वालटोली इंदौर का होना बताया संदिग्ध पाए जाने पर तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से लगभग 8.13 ग्राम ब्राउन शुगर मौके पर बरामद की गई
आरोपी को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु गिरफ्तार कर थाने अपराध क्रमांक 452/25 धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत् पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

आरोपी का नाम - शुभम बोरासी पिता मुकेश बोरासी उम्र 28 साल निवासी 371 बड़ी ग्वालटोली इंदौर

जब्त माल का विवरण : - 8.13 ग्राम "ब्राउन शुगर" कीमत करीबन 1,00,000/- रुपए

*सराहनीय भूमिका ----थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक सुरेंद्र रघुवंशी, सहायक उप निरीक्षक सुधीर शर्मा, प्रधान आरक्षक इमरत, प्रधान आरक्षक रिंकू, प्रधान आरक्षक अभिषेक सेंगर

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper