भोजपुर में पिता ने चार बच्चों के साथ खाया जहर, तीन मासूमों की मौत
पटना। भोजपुर जिले में तनिष्क शोक रूम में लूट के बाद एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवानिया गांव में एक पिता ने अपने चार बच्चों के साथ जहर खा लिया। इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि परिवार के अन्य सदस्य शादी समारोह में गए हुए थे, तभी इन लोगो ने जहर कीटनाशक का लिया. इस घटना के बाद घर के बाकी के सदस्य जब पहुंचे तो दरवाजा खुलवाने लगे लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद दरवाजे को तोड़ा गया और देखा कि पिता सहित उनके चारों बच्चे गंभीर हालत में पड़े थे।
परिजनों ने उन पांचों को आननफानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। इस घटना में अरविंद कुमार उनकी पुत्री नंदनी कुमारी (12) डॉली कुमारी (5) आदर्श कुमार (10) और टोनी कुमार (6) शामिल है। इलाज के दौरान दो बेटी और एक बेटे की मौत हो गई। मृतकों में नंदनी कुमारी, डॉली कुमारी और टोनी की मौत हो गई। इसके बाद घटना को लेकर काफी देर तक आरा सदर अस्पताल में अफरातफरी मची रही।
साभार अमर उजाला

