गुजरात में मौत के बाद शव गांव लाकर दूसरे के घर के सामने रखा, सात लोगों पर एफआईआर
परंपरा के नाम पर अपराध: जिले में इस तरह की घटनाओं पर लगाम कसने की कोशिश, पहले भी दर्ज हुए मामले
झाबुआ : राजेश सोनी
मेघनगर पुलिस ने रामपुरा गांव के महुड़ा फलिया में शव घर के सामने रखकर रुपए मांगने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गांव की महिला पति के साथ गुजरात काम पर गई थी। वहां उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद परिवार वाले शव को गांव लाए और अंतिम संस्कार करने की बजाय गांव के ही दूसरे व्यक्ति के घर के सामने रखकर चले गए। आरोप लगाया कि महिला की मौत का जिम्मेदार गांव का दूसरा व्यक्ति है। इसके बदले रुपए मांगे और मारपीट व हमले की धमकी दी गई। पुलिस ने पहुँच कर मामला खत्म कराया और शव परिजन ले गए। बाद में अंतिम संस्कार हुआ। अब जिसके घर के सामने शव रखा गया था, उसकी सूचना पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
एसपी पद्म विलोचन शुक्ल ने बताया, लाश का अपमान करने वालों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। एसडीओपी थांदला नीरज नामदेव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मेघनगर केएल बरकड़े ने कार्रवाई की।
फरियादी ने बताया, खुमसिंह भूरिया मेरे गांव का ही निवासी है। हमारा आपस में कोई लड़ाई झगड़ा भी नहीं है। खुमसिंह उसकी पत्नी ललिता बाई के साथ गुजरात मजदूरी करने गए हुए थे। खुमसिंह की पत्नी की तबीयत खराब होने से उसे भुज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान ललिता बाई की मौत हो गई। शव को रामपुरा के महुड़ा फलिया लाया गया, जहां आरोपियों ने लाश को उठाकर फरियादी के घर रख दिया और रुपए देने की मांग करने लगे। पुलिस ने बीएनएस की धारा 296, 301, 324(4), 351 (3), 119 (1), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।
खवासा में दो लोग धर्मांतरण के प्रयास के के आरोप में गिरफ्तार...
थांदला थाना क्षेत्र की खवासा चौकी में आने वाले पाटड़ी गांव में जबरन धर्मांतरण के प्रयास के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। दो दिन पहले हिंदू संगठनों ने पुलिस से शिकायत की थी। आरोप लगाया कि दो लोगों ने एक व्यक्ति को धर्मांतरण करने पर हर महीने 10 हजार रुपए देने का लालच दिया। अभी 5 हजार लेने और बाद में नियमित रूप से पूरी राशि देने की बात कही। पुलिस ने दिलीप पिता बहादुर मेड़ा निवासी पाटड़ी की शिकायत पर गांव के रावजी डामर और कानजी डामर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर एडमिरल तोमर ने इसकी पुष्टि की है। हिंदू संगठनों ने आवेदन में यह भी उल्लेख किया था कि आरोपियों ने पूरे गांव का धर्म परिवर्तन कराने की बात कही है।

