गुरुग्राम में चोरी के आरोप में गार्ड को उल्टा लटकाकर शख्स ने बरसाए डंडे, 4 अरेस्ट

  • Share on :

गुरुग्राम. गुरुग्राम के सेक्टर-37 से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्राइवेड गार्ड को छोटी सी चोरी की इतनी बड़ी सजा दी गई,जिसे देख आप भी सहम जाएंगे। गार्ड को उल्टा लटकाकर डंडों से बेरहमी से पीटा गया। हैरानी की बात यह रही कि इस मामले को डेढ़ महीने तक दबा तकर रखा गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला खुला और अब गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो लगभग डेढ़ मिनट का है। किसी बहुमंजिला इमारत के पार्किंग एरिया में करीब दस से ज्यादा लोग इकट्ठा हैं। इनमें से दो लोग एक व्यक्ति के पैर रस्सी से बांधकर उसे लोहे के पाइप पर उल्टा लटकाए हुए हैं। इसके बाद सफेद टी-शर्ट और काला ट्राउजर पहने एक व्यक्ति प्लास्टिक के पाइप से उल्टे लटके व्यक्ति को पीटना शुरू कर देता है। वीडियो में पीड़ित व्यक्ति हाथ जोड़कर माफी मांगता दिख रहा है, लेकिन उसकी कोई नहीं सुनता। वहां मौजूद लोग आपस में किसी सामान के गायब होने की बात कर रहे हैं और उल्टे लटके व्यक्ति पर चोरी का आरोप लगा रहे हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper