इंदौर मे 50 वर्षीय युवक की सीमेंट का ब्लॉक मारकर की हत्या..

  • Share on :

अखिल भारतीय राष्ट्रीय बलाई महासंघ के अध्यक्ष मनोज परमार ने दिया कमिश्नर कार्यालय में ज्ञापन

इंदौर
आदित्य शर्मा
8224951278

 इंदौर शहर में हत्या का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं शनिवार की रात को एक व्यक्ति के मकान के नीचे 50 वर्षीय व्यक्ति को कचरे को लेकर विवाद विवाद महंगा पड़ गया मकान में रहने वाले युवक ने ऊपर से सीमेंट का ब्लॉक कर पर फेंक दिया जिस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र की गाडरा खेड़ी में बब्बर नाम के 50 वर्षीय व्यक्ति की ऊपर से सीमेंट का ब्लॉक सर पर फेंकने से मौत हो गई वही मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक बब्बर नगर निगम के स्वास्थ विभाग में पदस्थ था और दोस्तो के साथ पार्टी कर अपने घर के पास में किसी से फोन पर बात कर रहा था उसी दौरान फोन पर किसी  को गाली बक रहा था उसी दौरान मकान के ऊपर से युवक ने सीमेंट का ब्लॉक बब्बर के सर पर फेंक दिया जहां पास में ही खड़ा हुआ मृतक का भतीजा  बब्बर को एमवाय हॉस्पिटल लेकर गया मगर डॉक्टरों ने बब्बर को मृत घोषित कर दिया बहरहाल पुलिस ने ह्त्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper