जयपुर में गर्भवती पत्नी की पति ने की हत्या, चाची की भी ली जान, फिर खुद फांसी लगाकर दे दी जान

  • Share on :

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. जहां पति ने गर्भवती पत्नी पर हथौड़े से वार करके हत्या कर दी. इस दौरान जब मां को बचाने के लिए बेटा आया तो आरोपी ने उसे भी मारने का प्रयास किया. हालांकि, आरोपी यहीं नहीं रुका, जब बेटे को खून से लथपथ देखकर चाची बचाने पहुंची तो आरोपी ने चाची की भी हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी.
पूरा मामला करधनी थाना इलाके के शिव विहार कॉलोनी का बताया जा रहा है. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि पत्नी गणगौर के गीत गाकर गर्भवती होने की खुशी मना रही थी . तभी सनकी पति ने गर्भवती पत्नी पर हथौड़े से वार कर हत्या कर दी.
मां की चीख-पुकार सुन मदद के लिए मासूम बेटा आया तो आरोपी ने बेटे को भी मारने का प्रयास किया. वहीं, बच्चें को खून से सना देख आरोपी की चाची बचाने दौड़ी तो आरोपी ने विधवा चाची की भी हथौड़े से मारकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी का घायल बच्चा चिल्लाते हुए घर से बाहर भाग गया. फिर आरोपी ने भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. 
साभार आज तक

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper