सीहोर में तेज रफ्तार कार ने मॉर्निंग वॉक कर रहे तीन लोगों को कुचला, 2 की मौत, एक गंभीर
सीहोर। सीहोर में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। भोपाल-इंदौर हाईवे पर सैकड़ाखेड़ी जोड़ के पास मार्निंग वॉक कर रहे तीन लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर किया गया है। कार टक्कर मारने के बाद पलट गई। हादसा कार ड्राइवर की झपकी लगने के कारण बताया जा रहा है। कार में सवार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार रिटायर्ड फौजी गोविंद पिता हरी नारायण (50) धामंदा, रिटायर्ड फौजी अनिल पिता हरीनारायण (48) निवासी सीहोर और मेडिकल संचालक मुकेश वर्मा पिता शिवनारायण (45) निवासी सीहोर तीनों सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे के करीब इंदौर-भोपाल हाईवे पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे।
इसी दौरान सागर से तीन युवक कार में सवार होकर इंदौर तरफ जा रहे थे। बताया जाता है कि अंधी गति से कार चलाते हुए वाहन चालक ने वाहन को मॉर्निंग वॉक कर रहे तीन लोगों को कुचल दिया और कुछ दूर चलकर पलटी खा गई।
पुलिस के अनुसार हादसे की सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और मार्निंग वॉक कर रहे तीनों लोगों को उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर कर दिया गया। जिनमें दो लोगों की भोपाल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। कोतवाली टीआई मनोज मालवीय ने बताया कि हादसे में रिटार्यर्ड फौजी गोविंद और मेडिकल संचालक मुकेश वर्मा की मौत हो गई है। जबकि रिटायर्ड अनिल फौजी की हालत गंभीर है।
कोतवाली टीआई मनोज मालवीय ने बताया कि कार में सवार युवकों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि कार चालक को नींद आ गई थी और झपकी लगने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस मामले में कार में सवार तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है। एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि मामले में कार सवारों को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
साभार अमर उजाला