सीहोर में वृद्धा की गला घोंट कर हत्या, फिर चांदी के कड़े निकालने के लिए काट डाले पैर

  • Share on :

सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में दिल दहलाने वाला हत्याकांड सामने आया है। एक बुजुर्ग महिला के पैरों से चांदी के कड़े चुराने के लिए पहले महिला का गला दबाकर उसकी हत्या की गई, फिर उसके पैरों के पंजे काट दिए गए ताकि कड़े निकाले जा सकें। बाद में शव नाले में फेंककर बदमाश भाग निकले। 
जानकारी के अनुसार मामला आष्टा थाना के गुराडिया रूपचंद गांव का है। बदमाशों ने खेत पर काम कर रही अकेली बुजुर्ग महिला के पैरों से चांदी की कड़ी निकालने के लिए उसके दोनों पैर काट दिए। पुलिस के अनुसार गुराडिया रूपचंद निवासी मोतन बाई पत्नी हमीर सिंह मालवीय (75) प्रतिदिन की तरह शुक्रवार दोपहर 12 बजे के करीब अपने खेत पर गई थी। जब वह शाम को 5 बजे तक भी घर नहीं लौटी तो परिजन ने तलाश शुरू की। इस दौरान खेत के नजदीक नाले के पास महिला के पैरों कटा शव मिला। इससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। 
परिजनों के अनुसार महिला के पैरों में चांदी के कड़े भी गायब थी। सूचना मिलने पर आष्टा थाना टीआई रविंद्र यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस संबंध में एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि शव को देखते हुए लग रहा है कि अज्ञात आरोपियों ने पहले बुजुर्ग महिला का गला घोंट कर हत्या की। उसके बाद दोनों पैर कांटे। फिर चांदी के आभूषण कड़ी निकाली। घटना से ग्रामीणों में दहशत देखने को मिल रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि गांव में घर से डेढ़ किलोमीटर दूर महिला का खेत है। शाम करीब 5 बजे तक घर नहीं लौटी, तो बेटा देखने के लिए खेत पर पहुंचा। जब मां नहीं दिखी, खटिया पर मां का चश्मा पड़ा था। बिना चश्मे के मां कहीं नहीं जाती तो उसे चिंता हुई और उसने मां को तलाश करना शुरू कर दिया। खेत के पास में ही नाले में देखा उसे मां की पैर कटी लाश मिली। महिला के चार बेटे हैं। 
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper