उज्जैन में ननद का सम्मान न करने पर सास ने बहू को दी खतरनाक सजा... गर्म सब्जी से भरी कढ़ाई बहू के ऊपर फेंकी
उज्जैन। उज्जैन जिले में ननद का सम्मान न करने पर सास ने बहू को खतरनाक सजा दे दी। सास ने गर्म सब्जी से भरी कढ़ाई बहू के ऊपर फेंक दी, जिससे उसकी पीठ और पेट बुरी तरह झुलस गए। पुलिस ने बहू की शिकायत पर सास के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विवाद की वजह केवल इतनी थी कि बहू ने रास्ते में मिली ननद का सम्मान करते हुए उसे शगुन के तौर पर रुपये नहीं दिए थे।
नागदा के बोरखेड़ा में रहने वाली सुंदरबाई, पति मुकेश कछावा (36) को झुलसी हुई हालत में परिजन जिला अस्पताल लेकर आए। महिला को चरक भवन के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है। सुंदरबाई ने पुलिस को बताया कि 25 दिन पहले वह उन्हेल के बाजार में सामान खरीदने गई थी। बाजार में उसे बांसखेड़ी में रहने वाली उसकी ननद बतुलबाई मिल गई। दोनों के बीच सामान्य बातचीत हुई। इसके बाद ननद ने अपनी मां को फोन करके बताया कि भाभी रास्ते में मिली थीं, लेकिन उन्होंने मेरा मान-सम्मान नहीं किया। भाभी ने शगुन के तौर पर कुछ रुपये भी नहीं दिए। इस बात पर सास प्रेमबाई ने बहू सुंदरबाई को फटकारना शुरू कर दिया।
सास-बहू के बीच ननद के सम्मान को लेकर पिछले 25 दिनों से विवाद चल रहा था। सास प्रेमबाई बार-बार बहू सुंदरबाई को ताने दे रही थी। घटना वाले दिन सुंदरबाई रसोई में खाना बना रही थी। सास-बहू के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि गुस्से में सास ने उसके ऊपर गर्म सब्जी की कढ़ाई उठाकर उंडेल दी। इससे सुंदरबाई बुरी तरह झुलस गई और उसकी पीठ और पेट पर छाले हो गए। परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर आए। मामले की सूचना अस्पताल के स्टाफ ने पुलिस को दी, जिसके बाद बहू के बयान दर्ज किए गए। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
साभार अमर उजाला