इनकम टैक्स की 'गेम चेंजर' के प्रोड्यूसर दिल राजू और बेटी के घर छापेमारी
फेमस टॉलीवुड प्रोड्यूसर दिल राजू और उनकी बेटी के हैदराबाद स्थित घर और ऑफिस पर इनकम टैक्स के अधिकारियों ने छापेमारी की। हालांकि इसके कारण का अभी पता नहीं चल सका है। मगर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छापेमारी उनके रिश्तेदारों के घरों समेत आठ अलग-अलग जगहों पर की गई है। दिल राजू का असली नाम वेलमकुचा वेंकट रमना रेड्डी है। वह एक फेमस फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर और प्रोड्यूसर हैं। साथ ही श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स नामक एक प्रमुख प्रोडक्शन कंपनी के मालिक हैं।
दिल राजू ने दो बड़ी फिल्में बनाईं हैं। पहली, 'गेम चेंजर', जिसमें राम चरण, एसजे सूर्या और कियारा आडवाणी अहम भूमिका में हैं। फिल्म कुछ खास कमाल बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर पाई और उसने 11 दिन में करीब 126 करोड़ का ही कलेक्शन किया है। वहीं, दूसरी फिल्म 'संक्रांतिकी वस्तुन्नम' अच्छा परफॉर्म कर रही है।
दिल राजू के घर-दफ्तर पर आयकर विभाग की छापेमारी क्यों हुई है, इसकी वजह आधिकारिक रूप से सामने नहीं आई है। ममगर फैंस और इंडस्ट्री अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। इन्होंने पिछले कुछ सालों में कुछ हिट फिल्में बनाई हैं। टॉलीवुड में एक जाना-माना नाम हैं। इन्हें राज्य सरकार ने तेलंगाना फिल्म विकास निगम का अध्यक्ष भी बनाया था।
साभार नवभारत टाइम्स