शिवपुरी में बढ़ते अपराध: मासूमों की सुरक्षा पर उठते सवाल

  • Share on :

ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी

शिवपुरी जिले में लगातार हो रही बाल अपराध की घटनाएँ समाज के लिए एक गहरी चिंता का विषय बनती जा रही हैं। पहले बढ़ौरा,मुंगावली,डामरोंन और अब आवास में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना ने फिर से लोगों को झकझोर कर रख दिया है।यह घटनाएँ केवल एक अपराध नहीं, बल्कि कानून-व्यवस्था और सामाजिक मूल्यों पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े करती हैं।

हर बार जब ऐसी घटनाएँ होती हैं, तब कुछ समय के लिए आक्रोश देखने को मिलता है,प्रदर्शन होते हैं,मगर समय के साथ मामला ठंडा पड़ जाता है।अगर अपराधी को जल्द और कठोर सजा न मिले,तो इससे समाज में गलत संदेश जाता है कि कानून कमजोर है और अपराधियों का कुछ नहीं बिगड़ेगा।

लोगों की माँग है कि इस तरह के घिनौने अपराधों में दोषियों को जल्द से जल्द फाँसी या उम्रकैद जैसी सख्त सजा दी जाए। जब तक अपराधियों में कानून का भय पैदा नहीं होगा,तब तक इस तरह की घटनाएँ थमने का नाम नहीं लेंगी।

समाज और प्रशासन की ज़िम्मेदारी

कानून का सख्ती से पालन: फास्ट-ट्रैक कोर्ट के माध्यम से ऐसे मामलों में जल्द फैसला हो।
सख्त दंड: अपराधियों को जल्द से जल्द मृत्युदंड या कठोरतम सजा दी जाए ताकि समाज में भय पैदा हो।
सामाजिक जागरूकता: बच्चों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए और माता-पिता भी सतर्क रहें।
पुलिस गश्त और निगरानी: संवेदनशील इलाकों में पुलिस की सक्रियता बढ़ाई जाए।

समाज की चुप्पी भी अपराध को बढ़ावा देती है। अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर इन घिनौने अपराधों के खिलाफ आवाज़ उठाएँ और न्याय सुनिश्चित करें। "लटकाकर तो देखो एक-दो को, फिर देखो ये गंदगी कैसे रुकती है!"

ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper