महिला विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया

  • Share on :

कोलंबो। भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराकर महिला विश्व कप में अपना अभियान जारी रखा है। इससे पहले हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली टीम ने श्रीलंका को हराया था। रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 247 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई। भारत के लिए इस मैच में क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि स्नेह राणा को दो सफलताएं मिलीं।
इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ महिला वनडे में 11-0 के रिकॉर्ड में सुधार कर लिया है और अब भारतीय टीम के नाम पाकिस्तान के खिलाफ 12 मैचों में जीत दर्ज हो गई है। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर मुनीबा अली (2) का रनआउट होना मैच का पहला बड़ा मोड़ साबित हुआ। उन्होंने क्रांति गौड़ की गेंद पर एलबीडब्ल्यू से बचने के बाद थोड़ी देर क्रीज से बाहर कदम रखा और उसी वक्त दीप्ति शर्मा ने शानदार डायरेक्ट हिट से उन्हें रन आउट कर दिया। इसके बाद क्रांति गौड़ (3/20) ने लगातार दो झटके देकर पाकिस्तान को संकट में डाल दिया। उन्होंने पहले सदफ शमास (6) को कैच आउट कराया और फिर आलिया रियाज (2) को बोल्ड कर दिया। पाकिस्तान का स्कोर उस समय 26/3 था। 
इसी बीच सिदरा अमीन (81) ने एक छोर संभाले रखा और नतालिया परवेज (33) के साथ मिलकर 69 रन की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। लेकिन जैसे ही यह साझेदारी टूटी, भारतीय स्पिनरों ने मैच पर पूरी पकड़ बना ली। दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने मिलकर मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। सिदरा अमीन ने धैर्यपूर्वक 106 गेंदों पर 81 रन बनाए, लेकिन उनके आउट होते ही पाकिस्तान की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई। आखिरकार पूरी टीम 43वें ओवर में 159 रन पर ढेर हो गई, और भारत ने मैच 88 रन से जीत लिया। भारत की तरफ से क्रांति गौड़ (3 विकेट) और दीप्ति शर्मा (3 विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जबकि स्नेह राणा ने दो विकेट लिए।
ओपनर प्रतिका रावल (31) ने तेज शुरुआत दी, उन्होंने डायना बेग के एक ओवर में लगातार तीन चौके जड़े। हालांकि, स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (23) एक बार फिर पावरप्ले में आउट हो गईं। एक बार एलबीडब्ल्यू अपील से बचने के बाद कप्तान फातिमा सना की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुईं। रावल भी जल्द ही आउट हो गईं, जब उनके कट शॉट ने ऑफ स्टंप की बेल्स उड़ा दीं। इसके बाद हरलीन देओल (46) ने पारी को संभाला। उन्होंने पहले हरमनप्रीत कौर (19) के साथ 39 रन की साझेदारी की और फिर जेमिमा रॉड्रिग्स (32) के साथ 45 रन जोड़े।
हरमनप्रीत अंदरूनी किनारा लगाकर आउट हुईं, जबकि देओल ने संयम से खेलते हुए रन जोड़े, लेकिन अर्धशतक से पहले ही बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में विकेट गंवा बैठीं। जेमिमा को नो-बॉल पर जीवनदान मिला, पर वे भी 32 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद दीप्ति शर्मा (25) और स्नेह राणा (20) ने 42 रन की अहम साझेदारी की, जिसने स्कोर को स्थिरता दी। अंतिम ओवरों में जब पाकिस्तान की गेंदबाजों ने वापसी करते हुए लगातार विकेट चटकाए, तभी ऋचा घोष (35 रन, 20 गेंदों पर) ने ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने तीन चौके और दो छक्के जड़े, जिनमें एक शानदार स्वीप शॉट भी शामिल था। पाकिस्तान की ओर से डायना बेग ने चार विकेट लिए, जबकि सादिया इकबाल और कप्तान फातिमा सना ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, रमीन शमीम और नाशरा संधू को एक-एक विकेट मिला।
साभार अमर उजाला

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper