भारत ने पाक में की रात 1:30 बजे एयर स्ट्राइक्स...आतंक के 9 अड्डे धुआं-धुआं...
नई दिल्ली. भारत ने पाकिस्तान में बड़ी एयर स्ट्राइक्स को अंजाम दिया है. इस हमले में 9 टेरर लोकेशंस को निशाना बनाया गया. पाकिस्तान ने अब तक छह लोकेशन पर 24 हमले की बात स्वीकार की है, और इस बीच उसने जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है. भारत ने भी तमाम तैयारियां कर रखी है, और यहां तक की सभी एयर डिफेंस यूनिट्स को एक्टिव मोड पर डाल दिया गया है.
पहलगाम आतंकी हमले के 15वें दिन भारत की तरफ से आतंक पर चोट करते हुए टेरर लोकेशंस को निशाना बनाया गया है. इस ऑपरेशन को भारतीय वायु सेना, भारतीय सेना और भारतीय नौसेना तीनों ने मिलकर अंजाम दिया. इस स्ट्राइक के लिए एयर-टू-सरफेस मिसाइल का इस्तेमाल किया गया और आतंकियों को ठिकानों को ध्वस्त किया गया है.
- भारतीय सेनाओं ने एयर स्ट्राइक्स को 7 मई की रात 1.30 बजे अंजाम दिया, जब फाइटर जेट्स ने अपने एयरबेस से उड़ान भरी और फिर उसके थोड़ी ही देर बाद आतंकी ठिकानों पर बमबारी की गई.
- भारतीय सेनाओं ने हमले की पुष्टि 1.45 बजे तक की. हमले के संबंध में पीआईबी ने बयान जारी कर बताया कि भारत ने पहलगाम हमले का जवाब देते हुए पाकिस्तान और पीओके में स्ट्राइक की हैं. इस हमले में सिर्फ टेरर लोकेशंस को टारगेट किया गया, और किसी भी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया.
- भारतीय सेना की तरफ से 1.50 बजे एक एक्स पोस्ट में जानकारी दी गई कि पहलगाम हमले का न्याय कर दिया गया है. सेना ने कहा, "न्याय किया गया है. जय हिंद."
- पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की तरफ से 3 बजे तक सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन भी किया गया. मसलन, पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा, पुंछ, उड़ी से लेकर कश्मीर के कुछ अन्य क्षेत्रों में सीजफायर तोड़ा है, जिसका भारतीय सेना ने स्पष्ट जवाब दिया और इसका जवाब दे रही है.
- पाकिस्तान में टेरर लोकेशन पर एयर स्ट्राइक किए जाने के बाद भारत के एनएएस अजीत डोभाल ने पाकिस्तान के उच्चाधिकारियों से बात की. उन्हें इस बात की जानकारी दी कि भारत ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है और इस स्ट्राइक में सैन्य ठिकानों को टारगेट नहीं किया गया है. एनएसए डोभाल ने अमेरिकी एनएसए से भी बात की और उन्हें भारत के स्ट्राइक की जानकारी दी.
- भारतीय सेनाओं की स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में अफरा-तफरी का माहौल है. मसलन, पाकिस्तानी शासन ने लाहौर-सियालकोट में एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया है. एयरपोर्ट्स पर उड़ानों को 48 घंटे के लिए बंद किया गया है. इनके अलावा पंजाब में इमरजेंसी घोषित किया गया है और कॉलेज-यूनिवर्सिटी में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है.
साभार आज तक