भारत इस समय दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक,  कनाडा के दिग्गज बिजनेसमैन ने ट्रंप को चेताया

  • Share on :

भारत पर अमेरिका द्वारा लगाए गए 25% टैरिफ और रूसी तेल और हथियार खरीद को लेकर घोषित प्रतिबंधों पर मशहूर कारोबारी और टेस्टबेड के चेयरमैन किर्क लुबिमोव ने डोनाल्ड ट्रंप की तीखी आलोचना की है। लुबिमोव ने इसे अमेरिका के लिए रणनीतिक तौर पर आत्मघाती नीति करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह कदम चीन और ब्रिक्स को कमजोर करने के अमेरिकी लक्ष्य के खिलाफ जा सकता है।
किर्क लुबिमोव ने रविवार को एक पोस्ट में लिखा, "मैं पहले भी कह चुका हूं। आज फिर दोहराता हूं। ट्रंप की टैरिफ नीति की सबसे बड़ी समस्या है कि इसमें भू-राजनीतिक रणनीति का कोई ख्याल नहीं रखा गया है।" उन्होंने कहा कि भारत इस समय दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वैश्विक स्तर पर सबसे सम्मानित और प्रभावशाली नेताओं में गिना जाता है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अगर अमेरिका चीन के प्रभाव को वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में घटाना चाहता है तो भारत सबसे उपयुक्त विकल्प हो सकता है। अमेरिका खुद 50 सेंट का टूथब्रश तो बनाएगा नहीं।”
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper