भारत का पहला ब्लूटूथ-कनेक्टेड इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर 'टीवीएस किंग ईवी मैक्स' इंदौर में लॉन्च
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर व्हीकल सेगमेंट में ग्लोबल ऑटोमेकर, टीवीएस मोटर ने आज इंदौर में अपनी नई डीलरशिप 'रॉयल टीवीएस' का शुभारंभ किया। इस खास अवसर पर कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक पैसेंजर थ्री-व्हीलर टीवीएस किंग ईवी मैक्स को भी लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी शिरकत की और टिकाऊ शहरी परिवहन को बढ़ावा देने के लिए टीवीएस मोटर कंपनी के प्रयासों की सराहना की।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और टीवीएस कमर्शियल मोबिलिटी के सेल्स हेड पुष्पक बारीक* के करकमलों द्वारा शोरूम का उद्घाटन और इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च किया गया। इस अवसर पर डीलरशिप मालिक राजू अग्रवाल और सजल अग्रवाल भी उपस्थित रहे। टीवीएस किंग ईवी मैक्स बेहतरीन तकनीक और पर्यावरण के अनुकूल समाधान पेश करता है, जिससे शहरी परिवहन के क्षेत्र में एक नई क्राँति आएगी। इस अवसर माननीय कैलाश विजयवर्गीय ने कहा "इंदौर हमेशा से इनोवेशन और स्मार्ट मोबिलिटी का केंद्र रहा है। यहाँ के लोग नई तकनीकों को अपनाने में हमेशा आगे रहते हैं, और यही कारण है कि यह शहर लगातार विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है। टीवीएस कमर्शियल मोबिलिटी के सेल्स हेड पुष्पक बारीक ने कहा हम अपने ग्राहकों को उच्चतम गुणवत्ता और विश्वसनीयता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ऐसे में, भारत का पहला ब्लूटूथ-कनेक्टेड इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर- टीवीएस किंग ईवी मैक्स अपनी लंबी रेंज, बेहतरीन पिकअप और तेज़ चार्जिंग के चलते शहर के ई-थ्री-व्हीलर सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क स्थापित करेगा। डीलरशिप मालिक राजू अग्रवाल और सजल अग्रवाल ने कहा, "हमारे लिए यह सिर्फ एक शोरूम लॉन्च नहीं, बल्कि इंदौर में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम भी है। हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस हरित परिवहन का हिस्सा बनें। टीवीएस किंग ईवी मैक्स अपने बेहतरीन फीचर्स और किफायती संचालन लागत के कारण ग्राहकों के लिए एक शानदार विकल्प है। हमें खुशी है कि हम इसे इंदौर से सम्पूर्ण मध्य भारत में पेश कर रहे हैं।