भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 300 के पार स्कोर बनाया

  • Share on :

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के शानदार प्रदर्शन की मदद से दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 300 के पार स्कोर बनाया। वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में दो विकेट गंवाकर 318 रन बना लिए हैं। फिलहाल यशस्वी जायसवाल 173 रन और कप्तान शुभमन गिल 20 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच अब तक तीसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी हो चुकी है।
वेस्टइंडीज की कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के सामने एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों का दम दिखा है। पहले दिन जहां यशस्वी ने अपना दम दिखाया और सातवां टेस्ट शतक जड़ा, वहीं पिछले मैच में नाकाम रहे साई सुदर्शन भी चमक बिखेरने में सफल रहे। टीम प्रबंधन ने सुदर्शन पर भरोसा जताया और वह इसमें खरे उतरे। भारतीय टीम ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया और उसी एकादश को बरकरार रखा जो अहमदाबाद टेस्ट में खेली थी।
पहले दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाज सिर्फ दो विकेट ही ले सके। भारतीय टीम को जो दो झटके लगे हैं, उनमें केएल राहुल और साई सुदर्शन के विकेट शामिल हैं। वेस्टइंडीज के लिए दोनों विकेट जोमेल वारिकन ने लिए। शुरुआती दिन वेस्टइंडीज की गेंदबाजी काफी खराब रही और तीनों ही सत्र में भारतीय बल्लेबाजों का बोलबाला रहा। भारत के लिए राहुल 38 रन और सुदर्शन 87 रन बनाकर आउट हुए। सुदर्शन शतक से चूक गए, लेकिन यशस्वी ने टेस्ट करियर का सातवां शतक जड़ा। उन्होंने सुदर्शन के साथ दूसरे विकेट के लिए 193 रन की साझेदारी निभाई। 
भारतीय टीम का घरेलू मैदान पर हमेशा ही दबदबा रहता है और ऐसा ही वेस्टइंडीज के खिलाफ भी देखने मिला है। भारत ने 2024 से अपनी सरजमीं पर खेले पांच में से चार बार टेस्ट मैच के पहले दिन 300 से अधिक रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले साल बंगलूरू टेस्ट मैच को छोड़ दें तो टीम शुरुआती दिन से ही दबदबा बनाए रखती है। 2024 से पहले दिन बल्लेबाजी की बात करें तो भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में छह विकेट पर 336, इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में पांच विकेट पर 326, बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में छह विकेट पर 339 और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में खेले जा रहे टेस्ट मैच के शुरुआती दिन दो विकेट पर 318 रन बनाए। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम शुरुआती दिन 46 रन पर ऑलआउट हुई थी। 
पहला दिन पूरी तरह यशस्वी जायसवाल के नाम रहा जिन्होंने तीनों सत्र में बल्लेबाजी की और शुरुआती दिन नाबाद रहकर ड्रेसिंग रूम लौटे। यशस्वी टेस्ट मैच के पहले दिन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज हैं। इस सूची में वसीम जाफर शीर्ष पर हैं जिन्होंने 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती दिन 192 रन बनाए थे। वहीं, दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2017 में 190 रन बनाए थे। यशस्वी ने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ 179 रन बनाए थे और अब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती दिन 173 रन बनाए हैं। 
भारत के लिए यशस्वी और राहुल ने अच्छी शुरुआत की और दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को वारिकन ने केएल राहुल को आउट कर तोड़ा। राहुल ने आगे निकलकर खेलने की कोशिश, लेकिन वह गेंद को हिट नहीं कर सके और विकेटकीपर तेविन इमलाक ने उन्हें स्टंप कर दिया। भारत ने पहले सत्र में एक विकेट गंवाया, लेकिन दूसरे सत्र में उसका दबदबा रहा। सुदर्शन और यशस्वी ने चाय ब्रेक तक वेस्टइंडीज को कोई सफलता हासिल नहीं करने दी और दोनों बल्लेबाजों ने बड़ी साझेदारी निभाई। एक बार फिर वारिकन ने वेस्टइंडीज को सफलता दिलाई और तीसरे सत्र में सुदर्शन को आउट किया। इसके बाद दिन का खेल समाप्त होने तक यशस्वी और कप्तान गिल टिके रहे।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper