इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया : मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ा, 13.2 ओवर का हो पाया खेल
नई दिल्ली। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2025 का तीसरा मुकाबला गाबा में खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ा। पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो पाया। ओवरकास्ट कंडीशन को देखते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय प्लेइंग XI में दो बदलाव हुए थे। रविंद्र जडेजा और आकाशदीप आर अश्विन व हर्षित राणा की जगह टीम में आए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया एक बदलाव के साथ गाबा में उतरी है। स्कॉट बोलैंड की जगह टीम में जोश हेजलवुड की एंट्री हुई है।
मैच के पहले दिन के पहले सेशन में ही दो बार बारिश की वजह से खेल रुका। लंच से पहले हुई बारिश के बाद खेल वापस शुरू नहीं हो पाया। दूसरे दिन का भी मौसम खराब बताया जा रहा है।
ब्रिस्बेन में हो रही झमाझम बारिश को देखते हुए पहले दिन का खेल समय से पहले समाप्त कर दिया गया है। पहले दिन मात्र 13.2 ओवर का ही खेल हुआ। उस्मान ख्वाजा 19 तो नाथन मैकस्वीनी 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान