आज आखिरी वनडे में भारत की नजर इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने पर होगी
आज इंडिया वर्सेस इंग्लैंड वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें दोपहर डेढ़ बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगी। टॉस एक बजे होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। भारत की नजर बुधवार को इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने पर होगी। वहीं, जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम जीत के साथ सीरीज का अंत करने की फिराक में होगी। दोनों टीमों का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले यह आखिरी मैच है। भारतीय फैंस को एक बार फिर 'हिटमैन' रोहित से दमदार पारी की उम्मीद होगी। वह (119) दूसरे वनडे में शतक ठोककर फॉर्म में लौटे। इस मैच में विराट कोहली पर निगाह रहेगी, जो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वह कटक में 5 रन ही बना सके थे।
साभार लाइव हिन्दुस्तान