चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश से
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज बुधवार 19 फरवरी से हो चुका है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला कराची में खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड को जीत मिली है। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत आज यानी गुरुवार 20 फरवरी से करने जा रही है। टीम इंडिया की भिड़ंत अपने पहले मैच में बांग्लादेश से है। ये मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेले जा रहे इस आईसीसी इवेंट के अपने सभी मैच भारतीय टीम दुबई में ही खेलने वाली है।
मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि आज के मैच में रविंद्र जडेजा प्लेइंग XI से बाहर हो सकते हैं। बांग्लादेश के स्क्वॉड में अधिक लेफ्टी होने की वजह से रोहित प्लेइंग XI में ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को मौका दे सकते हैं।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अभियान की शुरुआत टीम इंडिया आज यानी गुरुवार 20 फरवरी से करने जा रही है। बांग्लादेश से टीम इंडिया का पहला मुकाबला आज दुबई में है, जो काफी रोमांचक हो सकता है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान