आज महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में भारत का द. अफ्रीका से सामना

  • Share on :

नवी मुंबई। सपनों को हकीकत में बदलने का वक्त आ गया है। देश को विश्व चैंपियन बनाने का वह सपना जो हरमनप्रीत कौर की टीम लंबे समय से सोते-जागते, खुली आंखों से भी देखती आ रही है। डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार को जब बेटियां महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के सामने होंगी तो उनका लक्ष्य पहली बार विश्व चैंपियन बनने का होगा।
भारतीय टीम तीसरी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची है और उसे अपने पहले खिताब का इंतजार है। 2005 में बेटियों के चैंपियन बनने का सपना ऑस्ट्रेलिया ने और 2017 में इंग्लैंड ने तोड़ा। यह महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में ऐसा पहला फाइनल होगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें नहीं होंगी। यह भी तय है कि इस बार महिला क्रिकेट में नया विश्व चैंपियन मिलने जा रहा है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका ने भी पहली बार फाइनल में प्रवेश किया है। सेमीफाइनल में सात बार की विजेता और विश्वकप के 15 मैचों से अजेय रहती आ रही ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने के बाद भारतीय टीम फाइनल में बुलंद हौसलों के साथ उतरेगी। भारतीय टीम ने जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद 127 और हरमन की 89 रन की पारियों से 339 रन का लक्ष्य हासिल किया, जो महिला वनडे इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य साधने का रिकॉर्ड है। भारत ने लीग दौर में लगातार तीन मैच हारने के बाद ऐतिहासिक वापसी करते हुए खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। 
भारतीय टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर मिली ऐतिहासिक जीत के बाद उमड़ी भावनाओं को पीछे छोड़ते हुए फाइनल के लिए कमर कसनी होगी। भारतीय टीम अगर इस विश्व कप को जीतती है तो यह महिला क्रिकेट के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। कपिल देव की टीम की ओर से 1983 का विश्व कप जीतने के बाद जिस तरह पूरे देश में क्रिकेट घर-घर पहुंच गया, उसी तरह इस विश्व कप को जीतने के बाद देश की युवा बेटियों के लिए यह खेल बड़ी प्रेरणा बनने की उम्मीद है।
बारिश होने की भी है आशंका
मौसम विभाग ने दोपहर एक बजे से शाम सात बजे के बीच हल्की बौछार की संभावना जताई है। यदि फाइनल रविवार को पूरा नहीं हो सका तो इसे सोमवार को जहां से मैच रुकेगा, वहीं से शुरू कराया जाएगा। मैच के परिणाम के लिए दोनों टीमों को 20-20 ओवर खेलना जरूरी है।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper