6,46,29,31,95,000... गौतम अडानी ने 24 घंटे में बना दिया कमाई का रेकॉर्ड
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के शेयरों में मंगलवार को काफी तेजी देखने को मिल...
भारतीय संविधान को 26 नवंबर 1949 को अंगीकृत किया गया था। आज 75 साल पूरे होने के अवसर पर जनपद पंचायत इंदौर की ग्राम पंचायत देव गुराड़िया में'हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान' अभियान के अंतर्गत संविधान दिवस को उत्साहपूर्वक मनाया इस अवसर पर सरपंच भूरी महेश वसुनिया ने भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूजा अर्चना की एवं सरपंच भूरी वसुनिया ने बताया कि हमें वास्तविक आजादी संविधान से ही मिली है यह संविधान विश्व में नंबर वन पर है उनके साथ प्रमुख रूप से अशोक मालवीय. समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत इंदौर. देवकी विश्वकर्मा. जीवन विश्वकर्मा. स्नेहा लता शर्मा सहित समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।
© राजनीति 24 न्यूज़ . सर्वाधिकार सुरक्षित । वेबसाइट सहज इन्फोटेक द्वारा डिज़ाइन की गई