US में फिर भारतीय मूल के बिजनेसमैन के सिर में मार दी गोली, मौत

  • Share on :

नई दिल्ली. अमेरिका के पिट्सबर्ग में एक भारतीय मूल के मोटल मालिक की शुक्रवार दोपहर को गोली मारकर हत्या कर दी गई. एक अपराधी ने उन्हें पॉइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारी. जिस व्यक्ति की हत्या की गई है उसकी पहचान राकेश  एहागाबन के रूप में की है. 51 साल के राकेश पिट्सबर्ग के रॉबिन्सन टाउनशिप में एक मोटल चलाते थे. वे कुछ लोगों को लड़ाई करता देखकर अपने होटल से बाहर निकले थे. पिट्सबर्ग अमेरिका के पेंसिल्वेनिया राज्य के दक्षिण-पश्चिमी भाग में स्थित एक शहर है. 
लोकल मीडिया के अनुसार पुलिस ने बताया है कि मोटल मैनेजर को 37 साल के स्टेनली यूजीन वेस्ट ने सिर में गोली मार दी. इससे पहले स्टेनली ने एक महिला से झगड़ रहा था. ये घटना मोटल के पार्किंग में हो रही थी. इस लड़ाई को देखते हुए राकेश बाहर निकले और उन्होंने माहौल का शांति करने के लिए स्टेनली से पूछा, "क्या तुम ठीक हो दोस्त?". इसके बाद स्टेनली ने राकेश को सिर में गोली मार दी. पुलिस ने बताया कि यह बातचीत मोटल के निगरानी कैमरों में कैद हो गई.
मोटल एक तरह का आवास होता है, जो मुख्य रूप से मोटर वाहन चालकों के लिए सुविधाजनक होता है. यह शब्द "मोटर" और "होटल" से मिलकर बना है. मोटल आमतौर पर सड़कों या हाईवे के किनारे स्थित होते हैं,जहां यात्री आसानी से रुक सकते हैं. इनमें कमरे, पार्किंग, और बुनियादी सुविधाएं जैसे बिस्तर, बाथरूम, और कभी-कभी छोटा रेस्तरां होता है. 
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper