भारतीय टीम ने पाकिस्तान को सात विकेट हराया

  • Share on :

दुबई। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का महामुकाबला खेला गया। दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पहले भारतीय गेंदबाजों ने अपना क्लास दिखाते हुए पाकिस्तान पर दबाव बनाया था, इसके बाद अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से टीम की जीत सुनिश्चित की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला पाकिस्तान के लिए भारी पड़ा और टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर केवल 127 रन बनाए। जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
पहले ही ओवर में हार्दिक पांड्या ने सैम अयूब को शून्य पर आउट कर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया। उसके बाद बुमराह ने मोहम्मद हारिस को चलता किया। स्कोरबोर्ड पर केवल छह रन और दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए। यह भारतीय गेंदबाजी का दबदबा दिखाने के लिए काफी था।
हालांकि, साहिबजादा फरहान (40 रन) और फखर जमां ने कुछ अच्छे शॉट्स खेलकर पारी को संभालने की कोशिश की और तीसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े। लेकिन फखर ज्यादा देर टिक नहीं पाए और अक्षर पटेल ने उन्हें चलता किया। वहीं पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा भी जल्दी ही आउट हो गए।
मध्य ओवरों में भारतीय स्पिनरों ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए और लगातार दो गेंदों पर हसन नवाज और मोहम्मद नवाज को आउट करके पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया। कुलदीप को तीसरी सफलता साहिबजादा फरहान के रूप में मिली। इसी के साथ चाइनामैन गेंदबाज इस मुकाबले में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए। पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप का रिकॉर्ड शानदार रहा है। अक्षर पटेल ने भी दो अहम विकेट झटके, जिनमें कप्तान सलमान आगा शामिल थे। वरुण चक्रवर्ती ने भी एक विकेट लेकर पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
जसप्रीत बुमराह ने पावरप्ले और डेथ ओवर्स दोनों में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने दो विकेट लेकर पाकिस्तान की बल्लेबाजी को और कमजोर कर दिया।
साहिबजादा फरहान को छोड़कर कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सका। निचले क्रम से फहीम अशरफ और सुफियान मुकीम ने कुछ रन जोड़े, लेकिन वो भारत के खिलाफ चुनौती खड़ी करने के लिए काफी नहीं थे। हालांकि, शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 16 गेंदों में चार छक्कों की मदद से 33 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 206.25 का रहा।
128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत तेज रही। हालांकि शुभमन गिल केवल 10 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए, लेकिन अभिषेक शर्मा ने आक्रामक रुख अपनाते हुए पावरप्ले में ही मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने 13 गेंदों पर 31 रन बनाए, जिसमें चौके और छक्कों की आतिशबाजी देखने को मिली। हालांकि वह बड़ी पारी में इसे नहीं बदल पाए, लेकिन उनकी तेज शुरुआत ने टीम को मजबूत आधार दे दिया। 
शुरुआती दो विकेट गंवाने के बाद तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी कर मैच को भारत की ओर मोड़ दिया। तिलक 31 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उनका योगदान अहम रहा।
इसके बाद पूरी जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव ने अपने कंधों पर ली। उन्होंने कप्तानी पारी खेली, धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया और अंत में छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। शिवम दुबे ने भी उनका अच्छा साथ दिया। भारत ने यह लक्ष्य 25 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। उन्होंने दबाव की स्थिति में टीम को संभाला, तिलक के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की और अंत तक टिककर छक्का मारा और भारत को जीत दिलाई। कप्तानी के साथ-साथ उनकी बल्लेबाजी का आत्मविश्वास ही भारत की जीत का सबसे बड़ा कारण रहा। सूर्यकुमार ने 37 गेंदों में 47 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और एक छक्के लगाए।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper