चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 12 जनवरी से पहले ही घोषित हो सकती है भारतीय टीम

  • Share on :

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अगले महीने होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 12 जनवरी से पहले ही भारतीय टीम घोषित कर सकता है। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी टीम 11 जनवरी तक घोषित हो सकती है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा इसी दिन या 12 जनवरी तक हो जाएगी। 
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमों को 12 जनवरी तक शुरुआती टीम घोषित करनी होगी। आईसीसी के नियम के अनुसार, सभी आठ टीमों के पास 13 फरवरी तक प्रारंभिक टीम में बदलाव करने का मौका रहेगा जिससे चयनकर्ताओं के पास चोट और फॉर्म से जुड़ी चिंताओं से पार पाने का अवसर रहेगा। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के साथ 19 फरवरी से होगा। इस टूर्नामेंट के लिए सभी आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। चैंपियंस ट्रॉफी में 12 लीग चरण के मुकाबले होंगे और फिर सेमीफाइनल तथा फाइनल खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में मुकाबला खेला जाएगा। 
अगर भारत फाइनल में पहुंचने में सफल रहा तो खिताबी मुकाबला दुबई में ही खेला जाएगा। भारत इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। इसके बाद उसे पाकिस्तान तथा दो मार्च को न्यूजीलैंड से खेलना है। इसका फाइनल मुकाबला आठ मार्च को खेला जाएगा। 
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper