भारतीय पहलवान दूसरी रैंकिंग सीरीज में हिस्सा नहीं ले सकेंगे, खेल मंत्रालय ने इस कारण नहीं दी मंजूरी

  • Share on :

नई दिल्ली। भारतीय पहलवान भारतीय पहलवान अल्बानिया में वर्ष की दूसरी रैंकिंग सीरीज में शामिल नहीं हो पाएंगे। खेल मंत्रालय ने यह कहकर मंजूरी रोक दी कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने समय पर जरूरी अनुशंसा जमा नहीं की है। मंत्रालय और निलंबित डब्ल्यूएफआई के बीच मतभेदों के चलते भारतीय पहलवान क्रोएशिया के जगरेब में पहली रैंकिंग सीरिज से बाहर रह चुके हैं।
दूसरा रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट 26 फरवरी से दो मार्च तक अल्बानिया में होगा। इसके बाद अम्मान में 25 से 30 मार्च तक सीनियर एशियाई चैंपियनशिप होगी, मंगोलिया में 29 मई से एक जून तक तीसरी रैंकिंग सीरीज, हंगरी में 17 से 20 जुलाई तक चौथी रैंकिंग सीरीज होगी।
खेल मंत्रालय ने दिसंबर 2023 को डब्ल्यूएफआई को निलंबित कर दिया था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय कुश्ती से उसे मान्यता मिली हुई है। उसने अंतिम मौके पर भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को प्रस्ताव भेजा था। एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा, डब्ल्यूएफआई ने अंतिम समय पर प्रस्ताव भेजा और प्रस्तावित नाम भेजने में भी विलंब हुआ इसलिए मंजूरी नहीं दी जा सकी। हम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिए खिलाड़ियों को मंजूरी देने को हमेशा तैयार रहते हैं लेकिन प्रक्रिया का पालन करना जरूरी है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि टीम कैसे चुनी गई क्योंकि डब्ल्यूएफआई ने कोई ट्रायल नहीं कराए थे।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper