अंतरराष्ट्रीय गैंग के चंगुल में फंसे भारतीयों ने 80 लाख देकर छुड़ाई जान

  • Share on :

चंडीगढ़। राहों (पंजाब) के एक परिवार के लिए बीते नौ दिन किसी डरावने सपने से कम नहीं रहे। कनाडा बसने के लालच में ईरान पहुंचे धरमिंदर सिंह, उनकी पत्नी संदीप कौर और 12 वर्षीय बेटा एक अंतरराष्ट्रीय गैंग के चंगुल में फंस गए, जिन्होंने उन्हें अगवा कर लिया और बुरी तरह से टॉर्चर किया। आखिरकार 80 लाख रुपये की फिरौती देकर उनकी जान बचाई जा सकी। इनमें 74.5 लाख रुपये नकद और गहने शामिल थे। परिवार 5 अक्टूबर को सुरक्षित भारत लौट आया।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 43 वर्षीय धरमिंदर सिंह ठेके पर खेती करते हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब के एक स्थानीय एजेंट ने उन्हें कनाडा पहुंचाने का झांसा दिया था। एजेंट ने कहा था कि भारत से सीधे नहीं, बल्कि ईरान के रास्ते से कनाडा ले जाया जाएगा और वहां तक का पूरा खर्च वह खुद उठाएगा। पूरे परिवार के लिए 26 लाख रुपये तय हुए थे, लेकिन भुगतान कनाडा पहुंचने के बाद ही करना था।
25 सितंबर को, परिवार चंडीगढ़ से कोलकाता, फिर दुबई और अंत में ईरान की राजधानी तेहरान के लिए उड़ान भरी। एजेंट ने उन्हें निर्देश दिया था कि वे इमाम खोमेनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अंदर ही रुकें। संदीप कौर ने याद करते हुए कहा, “एजेंट ने कहा कि कोई हमारा पासपोर्ट लेने आएगा और चार घंटे में हम बाहर होंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।” इसके बजाय, उन्हें होटल में चेक-इन करने के लिए कहा गया क्योंकि समय हो रहा था। संदीप ने बताया, “जब हम हवाई अड्डे से बाहर निकले और टैक्सी किराए पर ली, तो स्थानीय एजेंट के व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि कोई हमें लेने आएगा। जल्द ही एक टैक्सी आई, और एक व्यक्ति उतरा और दावा किया कि उसे एजेंट ने भेजा है। हम टैक्सी में बैठ गए और हमें दो घंटे से अधिक समय तक एक सुनसान जगह पर ले जाया गया।” दो घंटे तक वे सुनसान इलाके की ओर ले जाए गए और वहीं से शुरू हुआ आतंक का सिलसिला। उन्होंने कहा, “वे पाकिस्तान से थे…उन्होंने पहले मेरे पति को और फिर मेरे बेटे को ले लिया।”
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper