इंदौर का एयरपोर्ट देश में नंबर वन आया

  • Share on :

इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) -2023 के वार्षिक सर्वे के परिणाम में पहले स्थान पर आया है। एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) ने बुधवार को 15 शहरों के परिणाम घोषित किए। इस रिपोर्ट में इंदौर पिछले साल यह दूसरे नंबर पर था। इस साल की रिपोर्ट में चेन्नई दूसरे और वाराणसी एयरपोर्ट तीसरे नंबर पर है। रिपोर्ट में इस बार इंदौर एयरपोर्ट को 4.91 रेटिंग मिली है जबकि चेन्नई और वाराणसी दोनों एयरपोर्ट को 4.90 की रेटिंग मिली है। इस सूची में गोवा, विशाखापटनम, त्रिची, रायपुर, भुवनेश्वर, कालीकट, कोलकाता, पुणे, अमृतसर, श्रीनगर, कोयंबटूर और पटना के एयरपोर्ट शामिल थे।
इंदौर एयरपोर्ट को कई मानकों पर परखा गया इनमें साफ-सफाई सबसे प्रमुख रही। इसके साथ यात्री सुविधाएं और कर्मचारियों का व्यवहार भी प्रमुख था। वहीं तकनीकी मामलों में कनेक्टिविटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, एयरलाइंस का व्यवहार, साइन बोर्ड, टर्मिनल भवन में चलने की दूरी, चेकिंग काउंटर पर सुविधाएं आदि शामिल थीं। यात्रियों के लिए शॉपिंग और फूडकोर्ट की सुविधाओं को भी इन मानकों में शामिल किया गया था। 
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper