इंदौर एरोड्रम पुलिस की तत्परता ने बचाए साइबर फ्रॉड से 6 92.200 रुपए
आवेदक ने पैसे दोगुनी करने के लालच में साइबर फ्रॉड में गवाये 18 लख रुपए
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
थाने पर प्राप्त होने वाली साइबर धोखाधड़ी की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने हेतु वरिष्ठ अधिकारी पुलिस आयुक्त श्री संतोष कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह पुलिस उपयुक्त जोन वन श्री कृष्ण लालचंदानी
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री आलोक कुमार शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त श्री विवेक सिंह चौहान जी द्वारा थाना प्रभारी एरोड्रम तरुण सिंह भाटी को निर्देश दिए गए थे
उक्त निर्देशों के पालन में दिनांक 26 9.2025 को रात लगभग 10:30 बजे अभी तक मनीष सोलंकी निवासी जय भवानी नगर थाना एरोड्रम इंदौर उपस्थित हुआ आवेदक काफी घबराया हुआ था आवेदक ई काउंसलिंग कर उसे जानकारी लेने पर उसने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसे व्हाट्सएप पर एक मैसेज प्राप्त हुआ था जिसमें टास्क जॉब देने और निवेश पर दोगुना धनराशि लौटने का लालच दिया गया
आवेदक द्वारा प्रारंभ में ₹5000 निवेश करने पर उसे ₹10000 प्राप्त तथा पुन ₹5000 निवेश करने पर फिर ₹10000 प्राप्त हुए इसके बाद अज्ञात आरोपियों ने आवेदक को लालच देकर 66000/1.53.000/, 2.59.000/, 6.92.200/, एवं 7.00.000/- रुपए कल 18 लाख दिनांक 22 9 2025 से 26 9 2025 तक विभिन्न बैंक खातों में जमा करवा लिए
आवेदक की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक तरुण सिंह भाटी द्वारा तत्काल शिकायत साइबर क्राइम पोर्टल पर पंजीकृत कराई गई तथा संबंधित बैंक खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई प्रारंभ की गई तत्पर कार्रवाई के फल स्वरुप आवेदक के 6.92.200/, रुपए नहीं खाते में ट्रांसफर होने से पूर्व ही सुरक्षित बचा लिए गए
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक तरुण सिंह भाटी व आरक्षक 197 अमर जाटव की सराहनीय भूमिका रही
जनहित में अपील
इंदौर पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी अज्ञात लिंक एप या मैसेज में निवेश कर लालच में ना आए
किसी भी प्रकार की संदीप ऑनलाइन गतिविधि की जानकारी तत्काल साइबर हेल्पलाइन 1930 अथवा नजदीकी थाना साइबर सेल में दें।

