इंदौर एयरपोर्ट को मिलेगी नई सुविधाएं, नागरिक उड्डयन मंत्री श्री नायडू नए एटीसी और फायर सेफ्टी भवन का लोकार्पण करेंगे

  • Share on :

सांसद श्री लालवानी ने केन्द्रीय मंत्री श्री नायडू  से मुलाकात कर इंदौर एयरपोर्ट के विकास की मांग रखी
रिपोर्ट अनिल चौधरी
इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट को नई सुविधाएं मिलने वाली है जिसके बाद हवाई सफर बेहतर और ज्यादा सुरक्षित होगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री किंजरापू राममोहन नायडू इंदौर में कई सुविधाओं का लोकार्पण करेंगे। इसमें नया फायर स्टेशन एयर ट्रैफिक कंट्रोल प्रमुख है। केंद्रीय मंत्री श्री नायडू के इंदौर आगमन की संभावित तारीख 22 दिसंबर है। सांसद श्री शंकर लालवानी ने नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात कर उन्हें इंदौर आने का न्योता दिया, जिसे केंद्रीय मंत्री श्री नायडू ने स्वीकार किया। साथ ही, सांसद श्री लालवानी ने इंदौर एयरपोर्ट को आगामी 25 सालों को ध्यान में रखकर विकसित करने की योजना भी केंद्रीय मंत्री श्री नायडू से साझा की।
सांसद श्री शंकर लालवानी ने बताया कि उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री श्री नायडू से इंदौर आने का अनुरोध किया था जिस मंत्री श्री नायडू ने सहर्ष स्वीकार किया है।  लगातार विकसित होते इंदौर एवं आगामी सिंहस्थ को ध्यान में रखकर एयरपोर्ट के विकास के लिए एक प्लान भी साझा किया है, जिस पर मंत्री श्री नायडू ने विस्तार से बात को सुना है और इंदौर में हवाई सुविधाएं बढ़ाने का भरोसा दिलाया। इससे पहले सांसद श्री  लालवानी ने केंद्रीय मंत्री श्री नायडू से मुलाकात कर नए टर्मिनल भवन, टैक्सी बे बनाने तथा इंदौर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिलाने की भी मांग की थी। नागरिक उड्डयन मंत्री मंत्री श्री नायडू के इंदौर प्रवास के दौरान इन विषयों पर भी विस्तार से चर्चा होगी और इंदौर को नई सौगातें मिलने का रास्ता खुल सकता है।

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper