इंदौर ब्राइडल सीजन थ्री का पोस्टर लांच
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। इंदौर एबी रोड स्थित होटल में दुल्हनिया एवं इंदौर मॉडल एसोसिएशन द्वारा,आने वाली 10 जून को बिगेस्ट ब्राइडल फैशन शो जो कि इंदौर की सयाजी होटल में होने जा रहा है।
उक्त शानदार आयोजन का पोस्टर लॉन्च किया गया। इस अवसर पर एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें मध्य प्रदेश की टॉप ब्यूटीशियन और मॉडल शामिल हुई।
संपूर्ण आयोजन का प्रतिनिधित्व मध्य प्रदेश ब्यूटी एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता जायसवाल द्वारा किया गया,आपको बता दे 10 जून को होटल सयाजी में होने वाले इस भव्य आयोजन में करीब 500 लोग ओर 100 ब्राइडल शामिल होंगी। बिगेस्ट ब्राइडल फैशन शो के अलावा,ब्राइडल कंपटीशन भी रखा गया है,साथ ही सिटीफिड द्वारा 50 से अधिक ब्यूटीशियन महिलाओं का विशिष्ट सम्मान भी क्या जाएगा।

