इंदौर छत्रिपुरा थाना प्रभारी संजीव श्रीवास्तव ने की बड़ी कार्यवाही

  • Share on :

पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव

शहर में अपराधियों के विरुद्ध सतत निगरानी अपराधों पर अंकुश लगाने संबंधित निर्देश पुलिस कमिश्नर इंदौर शहर संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर इंदौर शहर अमित सिंह द्वारा अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई एवं प्रभावी नियंत्रण करने हेतु निर्देश दिए पुलिस उपायुक्त झोन 4 आनंद कलदागी विशेष अग्रवाल एसीपी महोदय सराफा हेमंत चौहान के द्वारा एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की थाना प्रभारी छतरीपुरा संजीव श्रीवास्तव के द्वारा टीम के साथ लगातार थाना क्षेत्र के अपराधियों व जिला बदरों पर कड़ी नजर रखी गई थाना प्रभारी छतरीपुरा संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में उनि हजारीलाल मेहरा मय हमराह प्रधान आरक्षक 676 धर्मेंद्र पाठक आरक्षक 1472 भूपेंद्र के साथ रवाना हुए उन्हें मुखबिर से सूचना मिली की जिला बदर बदमाश विक्की पिता रोहित कुंडे जो कि ए.मो.जी लाइन कलाली के पीछे ख्याली राम वेघ के बगीचे में बैठा है बाद हमराह फोर्स के मुखबिर द्वारा बताए स्थान ए.मो.जी लाइन कलाली के पीछे ख्याली राम बेघ के बगीचे पहुंचे जहां पर एक व्यक्ति मुखबिर द्वारा बताए हुलिए का जिसने सफेद कलर की शर्ट एवं ब्लैक कलर का लोवर पहने खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमरही फोर्स की मदद से जाकर पकड़ा और नाम पता पूछते ही उसने अपना नाम विक्की पिता रोहित कुंडे उम्र 27 साल निवासी 7 सेठी नगर इंदौर का होना बताया आरोपी विक्की कुंडे को को उक्त आदेश का उल्लंघन करते हुए जिला बदर अवधि में थाना छतरीपुरा इंदौर क्षेत्र ए.मो.जी लाइन ख्यालीराम वेघ का बगीचे में पाया गया जो बदमाश का उक्त कृत्य 14 राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय पाया जाने से मौके पर समक्ष पंच जी प्रधान आरक्षक 676 धर्मेंद्र पाठक आरक्षक भूपेंद्र सिंह आरोपी विक्की पिता रोहित कुंडे को गिरफ्तार किया गया 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संजीव श्रीवास्तव उनि हजारीलाल मेहरा प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र पाठक आरक्षक भूपेंद्र आरक्षक धर्मेंद्र सोनगरा आरक्षक हिमांशु की भूमिका सराहनीय रही

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper