इंदौर देश का फार्म हब बनकर उभर रहा है - सीएम डॉ. यादव
इंदौर। इंदौर के अरविंदो अस्पताल में फ्रांस की संस्था इरकैड ने एक केंद्र की शुरूआत की। इस मौके पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव वर्चुअली जुड़े। उन्होंने कहा कि इंदौर देश का फार्म हब बनकर उभर रहा है। उज्जैन में सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइस पार्क बनाया जाएगा।
सरकार ने प्रदेश में विश्व स्तरीय चिकित्सा अंधोसरंचना विकसित करने के प्रयास शुरू कर दिए है। मेडिकल काॅलेज परिसरों में नर्सिंग काॅलेज और पैरामेडिकल संस्थान स्थापित किए जा रहे है। इंदौर के अलावा ग्वालियर, जबलपुर और रीवा में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल शुरू किए गए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि टेलिमेडिसिन सेवा से एक हजार से अधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोड़े गए है।
स्वास्थ्य केंद्रों में 45 तरह की जांचे हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों से गंभीर मरीजों व दुर्घटनाग्रस्त लोगों को एयर लिफ्ट कराकर उपचार कराने की व्यवस्था की गई है। देश अब मेडिकल टूरिज्म में आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम में डाॅ. विनोद भंडारी ने कहा कि दूरबीन से सर्जरी अौर मेडिकल रिसर्च की दृष्टि से फ्रांस की संस्था इरकैड अपने तरह की विशिष्ट पहल है। यह केंद्र जनउपयोगी बनेगा।
साभार अमर उजाला