इंदौर के विजेंद्र नाथ जोगी दिखेंगे बड़े पर्दे पर 'उदयपुर फाइल्स' में

  • Share on :

राजेश धाकड़
इंदौर। इंदौरवासियों के लिए गर्व की बात है कि शहर के समाजसेवी और हिंदूवादी नेता विजेंद्र नाथ जोगी अब बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे। वह जल्द ही रिलीज़ होने जा रही फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म इसी महीने 11 जुलाई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।
'उदयपुर फाइल्स' फिल्म राजस्थान के उदयपुर में हुए बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित है। यह वही मामला है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। फिल्म का उद्देश्य इस निर्मम हत्याकांड की सच्चाई को सामने लाना और समाज को जागरूक करना है।


फिल्म में विजेंद्र नाथ जोगी ने योगी आदित्यनाथ की छवि वाले एक सामाजिक कार्यकर्ता का किरदार निभाया है, जो इस घटना के बाद न्याय की आवाज़ बुलंद करता है।
जोगी बोले: "यह कोई कहानी नहीं, यह सच्चाई है" मीडिया से बातचीत में विजेंद्र नाथ जोगी ने कहा: “यह कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि सच्चाई है। हमारे हिंदू समाज पर जो अत्याचार हुआ है, उसे देश और दुनिया के सामने लाना ज़रूरी है। 'उदयपुर फाइल्स' भी 'द केरल स्टोरी' की तरह रिसर्च आधारित फिल्म है, जो सामाजिक चेतना जगाने का कार्य करेगी।”
इंदौर की भूमिका पर बोले– "अब सिनेमा के ज़रिए भी इंदौर बनेगा पहचान"
इंदौर पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा:
चाहे सफाई हो या राष्ट्रवाद, हमारा इंदौर हमेशा नंबर वन रहा है। अब सिनेमा के ज़रिए भी इंदौर अपनी एक नई पहचान बनाएगा।"
फिल्म की शूटिंग उदयपुर, लखनऊ, जौनपुर, वाराणसी और मुंबई जैसे शहरों में की गई है। फिल्म को कई भाषाओं में डब कर देशभर में रिलीज़ किया जाएगा।
कमाई का हिस्सा मिलेगा कन्हैयालाल के परिवार को
फिल्म के निर्माता अमित जानी ने घोषणा की है कि फिल्म की कमाई का 25 प्रतिशत हिस्सा कन्हैयालाल के परिवार को दिया जाएगा।
विजेंद्र नाथ जोगी ने शहरवासियों से अपील की है कि:
इस फिल्म को अधिक से अधिक संख्या में देखें ताकि यह सफल हो और कन्हैयालाल जी को न्याय दिलाने का मार्ग और भी मजबूत हो सके।”

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper