औद्योगिक इकाई, रहवासी और अस्पताल परिसर में सीसीटीवी सर्विलांस स्थापित करने के निर्देश

  • Share on :

कलेक्टर श्री सिंह ने ली औद्योगिक इकाई संघों, रहवासी तथा अस्पताल प्रबंधकों की बैठक

इंदौर।  कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में आज रहवासी संघ, विभिन्न व्यापारी संगठनों, औद्योगिक इकाई, मार्केट संघों एवं अस्पताल प्रबंधकों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और सीसीटीवी कैमरों के सर्विलांस से निगरानी और सुरक्षा के लिए विशेष पहल की जा रही है। इसके लिए 15 सौ स्क्वेयर फीट से अधिक के रहवासी संघ परिसरों, औद्योगिक इकाई परिसर क्षेत्रों, ऐसे स्थान जहां लगभग 50 से अधिक लोगों की आवाजाही होती है, पर सतत निगरानी के लिए सीसीटीवी सर्विलांस एक्टिव किया जाना है। इसके तहत समस्त रहवासी संघ, औद्योगिक इकाई, मार्केट संचालक संघ और अस्पताल संचालक अपने संस्थानों के परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। उन्होंने बताया जिस प्रकार इन्दौर स्वच्छता में नंबर वन है, उसी प्रकार सुरक्षा के स्तर पर भी इन्दौर को नंबर वन बनाना है।
 बैठक में आयुक्त नगर निगम श्री शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री दिव्यांक सिंह, अपर कलेक्टर सुश्री ज्योति शर्मा, अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर सहित एसडीएम, नगर निगम के अधिकारी अधिकारी, रहवासी संघ, विभिन्न व्यापारी संगठनों, औद्योगिक इकाई, मार्केट संघों के प्रतिनिधि तथा अस्पताल प्रबंधक उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त अस्पताल प्रबंधकों के साथ संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों की बैठक आयोजित करने के संबंध में आवश्यक  निर्देश भी दिए। उन्होंने अस्पतालों में सुरक्षा प्रबंधों की स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने औद्योगिक क्षेत्रों पालदा, पोलो ग्राउंड औद्योगिक इकाई संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और निराकरण संबंधित आवश्यक निर्देश दिए।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper