सीमांकन नहीं करने पर पटवारी के विरुद्ध कार्रवाई करने के दिए निर्देश
जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का अधिकारी समय सीमा में करें निराकरण : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी
कलेक्टर ने जनसुनवाई में नागरिकों की सुनीं समस्याएं
श्रम विभाग अधिकारी और पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री को कारण बताओ नोटिस किए जारी
संदीप वाईकर बैतूल
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया। जनसुनवाई में चिचोली तहसील के ग्राम ग्राम हर्रावाड़ी निवासी रतनी उइके ने आवेदन के माध्यम से बताया कि लोक सेवा गारंटी के तहत फरवरी माह में सीमांकन के लिए आवेदन देने के बाद भी अब तक पटवारी सहदेव गंगारे द्वारा सीमांकन नहीं किया गया है। प्राप्त आवेदन को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने उक्त पटवारी के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा तत्काल सीमांकन कराए जाने के निर्देश बैतूल तहसीलदार को दिए हैं।जनसुनवाई में कुल 94 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि एक ही शिकायत के निराकरण के लिए आवेदक को बार-बार जनसुनवाई में न आना पड़े यह सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन एवं संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनीं।
सभी जिला अधिकारी जनसुनवाई में रहे उपस्थित
जनसुनवाई में श्रम विभाग के अधिकारी और पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री के अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कारण बताओं नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्वयं जनसुनवाई में उपस्थित रहे। अपने कार्यालय के प्रतिनिधियों को न भेजे। निर्देशों का उल्लंघन किए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
अवैध कब्जा हटाने के दिए निर्देश
जनसुनवाई में भैंसदेही तहसील के ग्राम ढोकना रैय्यत निवासी मोनथा ने खानदानी जमीन पर कब्जा होने की शिकायत आवेदन के माध्यम से की। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने भैंसदेही तहसीलदार को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। बैतूल मुख्यालय के गौठाना निवासी रवि शुक्ला सहित अन्य लोगों ने रास्ते पर लगे 11 केव्ही के पोल को हटाने के लिए आवेदन दिया। जिस पर जिला पंचायत कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने एमपीईबी के संबंधित अधिकारी को शिकायत के निराकरण के निर्देश दिए। इसी प्रकार बैतूल मुख्यालय के बडोरा निवासी एनएल हरोड सहित अन्य लोगों ने कृष्णा नगर की बंद नाली को खुलवाकर पाइपलाइन डालने की मांग की। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जनपद पंचायत सीईओ को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। बैतूल तहसील के ग्राम लोहारिया निवासी गुंजन खंडागरे ने जाति प्रमाण पत्र बनवाए जाने के लिए आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ग्राम शोभापुर निवासी गेंदलाल ने सर्विस बुक की कॉपी, ग्रेच्युटी की राशि तथा फंड दिलवाए जाने के लिए आवेदन दिया। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने श्रम विभाग के संबंधित अधिकारी को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए।
बल कार्ड पात्र किए जाने की मांग
प्रभात पट्टन तहसील के ग्राम अमरावती घाट निवासी ललिता नाडेकर ने संबल कार्ड पात्र किए जाने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने श्रम विभाग के अधिकारी को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। आमला तहसील के ग्राम नांदपुर निवासी अनीता चौहान ने नल जल योजना के अंतर्गत पानी की समस्या का निराकरण किए जाने की मांग की। प्राप्त आवेदन पर जिला पंचायत सीईओ श्री जैन ने जनपद पंचायत आमला सीईओ को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। मुलताई तहसील के ग्राम देहगुड़ निवासी तरुण नागले ने जनसुनवाई में आवेदन देकर खेत में आने जाने का रास्ता दिए जाने की मांग की, जिस पर जिला पंचायत सीईओ श्री जैन ने मुलताई तहसीलदार को प्रकरण की जांच कर निराकरण के निर्देश दिए। प्रभात पट्टन तहसील के ग्राम देवभिलाई के ग्रामीणों ने तालाब की दीवार की मरम्मत कराए जाने की गुहार लगाई। प्राप्त आवेदन पर जिला पंचायत सीईओ श्री जैन ने जनपद पंचायत प्रभात पट्टन सीईओ को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए।

