झिरी गांव में राशन वितरण में गड़बड़ी:4 महीने से नहीं मिला राशन, सेल्समैन पर राशन खुर्दबुर्द करने का आरोप

  • Share on :

सुनील नगेले
शिवपुरी। जिले की पोहरी जनपद की ग्राम पंचायत झिरी के ग्रामीण बीते चार माह से राशन के लिए भटक रहे हैं। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाला गेहूं और चावल उन्हें नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने पोहरी पहुंचकर एसडीएम और तहसीलदार को शिकायत सौंपकर जल्द से जल्द राशन वितरण कराने की मांग की है।

गांव की बती जाटव ने बताया, “पिछले चार महीने से राशन नहीं मिला। कई बार दुकान पर गई, पर या तो बंद मिलती है या फिर सेल्समैन बाद में देने की बात कहकर राशन कार्ड तक फेंक देता है।”

वीडियो के साथ आरोप
ग्रामीणों ने सेल्समैन पर राशन खुर्दबुर्द करने का आरोप भी लगाया है। पार्वती जाटव ने बताया कि दुकान में रखा गेहूं एक लोडिंग वाहन में रखवाकर हटवा दिया गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी अधिकारियों को सौंपा गया है।

बरसात में संपर्क टूटने से स्थिति गंभीर
ग्रामीणों ने बताया कि बरसात में गांव का मुख्यालय से संपर्क टूट जाता है, जिससे हालात और बिगड़ जाते हैं। गांव के लखन जाटव, धनीराम कुशवाह, रतिराम, साभोन खान सहित अन्य लोगों ने भी राशन न मिलने की शिकायत की।

मांगी सख्त कार्रवाई
ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र राशन वितरण और दोषी सेल्समैन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अधिकारियों ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper