कुशवाहा नगर में 21 तो सुभाष नगर में 10 ठेले वालों के चालान बनाएं

  • Share on :

इंदौर । इंदौर नगर निगम के द्वारा स्वच्छता के नियमों का उल्लंघन करने पर कुशवाहा नगर में 21 तो सुभाष नगर में 10 ठेले वालों के चालान बनाए गए।
 नगर निगम के अपर आयुक्त स्वच्छता अभिलाष मिश्रा ने बताया कि निगम की टीम और स्वयंसेवी संगठन बेसिक्स की टीम के द्वारा वार्ड क्रमांक 17 के अंतर्गत आने वाले कुशवाहा नगर की सब्जी मंडी में जाकर जांच की गई। यहां पर ठेले वालों के द्वारा गंदगी फैलाई गई थी। इसके साथ ही उनके द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथीन की थैली का भी उपयोग किया जा रहा था। इस पर निगम की टीम के द्वारा 21 ठेले वालों के चालान बनाए गए। उनसे जुर्माने के रूप में 4300 रु वसूल किए गए।
 इसी प्रकार जोन क्रमांक 6 के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 24 में सुभाष नगर चौराहा पर लगने वाले ठेले, फूल की दुकान और नाश्ते की दुकान के आसपास की स्थिति को देखा गया । वहां पर भी गंदगी फैलाने के कारण 10 चालान बनाकर जुर्माने के रूप में ₹1000 वसूल किए गए।
 इंडस्ट्री का बनाया 15000 का चालान 
नगर निगम के द्वारा सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में गंदगी फैलाने और गंदा पानी खुले में छोड़ने पर एक इंडस्ट्री का चालान बनाया गया है। सेक्टर बी में स्थित अमन एंटरप्राइजेज का निगम की टीम के द्वारा चालान बनाकर उनसे जमाने के रूप में ₹15000 की राशि वसूल की गई है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper