आईटीबीपी जवान पर दूसरी शादी का आरोपः शिवपुरी में घर पहुंची महिला; बोली-सास ने आतंकी हमले का हवाला देकर छुपाई बेटे की शादी
शिवपुरी से संवाददाता ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
शिवपुरी में आईटीबीपी के जवान पर महिला ने दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। बुधवार दोपहर उसने जवान के घर पर पहुंचकर हंगामा किया। बताया कि घर पहुंचने पर सास ने गेट नहीं खोले। मामला कृष्णपुरम कॉलोनी का है, जहां रहने वाली लक्ष्मी रावत पर आरोप है कि उन्होंने अपने बेटे की दूसरी शादी करवा दी, जबकि वह पहले से शादीशुदा था।
निकिता वंशकार ने बताया कि आईटीबीपी जवान सचिन और उसकी शादी साल 2024 में हो चुकी थी। दोनों ने आर्य समाज मंदिर से लव मैरिज की। लेकिन हाल ही में 3 मई को जवान ने दूसरी शादी कर ली, जिसकी फोटो उसके पास आई है। हालांकि सास ने उसकी बात को गलत ठहराया।
काफी देर तक चले घटनाक्रम के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। आरोप- आतंकी हमले की आड़ में शादी कराई निकिता वंशकार का आरोप है कि उसका विवाह छह माह पूर्व आईटीबीपी जवान सचिन रावत से आर्य समाज मंदिर में हुआ था। दोनों बीते सात वर्षों से रिलेशन में थे। निकिता के अनुसार शादी का खर्च उसकी सास लक्ष्मी रावत ने ही उठाया था। विवाह के बाद दोनों हाथीखाना क्षेत्र में किराए से रहे, फिर सास उसे अपने घर ले आई थी।
कुछ समय बाद सचिन अपनी ड्यूटी पर कर्नाटक चला गया। निकिता का आरोप है कि उसके बाद सास ने व्यवहार बदल लिया और विवाद करने लगीं। फिर एक दिन इलाज का बहाना बनाकर उसे मायके भेज दिया और बाद में संपर्क तोड़ लिया।
उसे जानकारी लगी कि पति को 24 अप्रैल से 30 मई तक की छुट्टी मिली है। लेकिन उसकी सास बार-बार यह कहती रही कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के चलते छुट्टी रद्द हो गई है। निकिता का आरोप है कि इसी बीच उसकी सास ने चोरी-छिपे 3 मई को अपने बेटे की दूसरी शादी किसी अन्य युवती से करवा दी। इस बात की पुष्टि उसे शादी की एक फोटो मिलने के बाद हुई।
बुधवार की शाम को जब निकिता अपनी बहन प्रीति के साथ ससुराल पहुंची, तो सास लक्ष्मी रावत ने दरवाजा नहीं खोला और खुद को घर में बंद कर लिया। निकिता का कहना है कि उसके पति के छुट्टी पर आने से पहले उसका मोबाइल नंबर बदलवा दिया गया। जिससे उससे संपर्क नहीं हो पाया। यह साजिश पूरे परिवार ने मिलकर रची थी। महिला बोली- मुझे शादी की जानकारी नहीं
लक्ष्मी रावत का कहना हैं कि मुझे नहीं पता कि इन दोनों ने कब शादी कर ली हैं। यह कुछ समय मेरे मकान में रही थी लेकिन झगड़ा करने लगी। यह मकान मेरा हैं। इस मकान पर मेरा हक हैं न कि बेटे का। मुझे यह भी पता नहीं है कि मेरे दूसरी शादी कर ली हैं।
पीड़िता निकिता का कहना है कि उसके पति के छुट्टी पर आने से पहले उसका मोबाइल नंबर बदलवा दिया गया। जिससे उससे संपर्क नहीं हो पाया। यह साजिश पूरे परिवार ने मिलकर रची थी।
इस मामले कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ का कहना है कि
" दोनों पक्षों को कोतवाली लाया गया है। महिला एसआई द्वारा दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे है। बयानों के आधार पर मामले की जांच को आगे बढ़ाया जायेगा।


