ट्रेन में युवक की चाकू गोदकर हत्या, 54 बार किए चाकू से वार, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

  • Share on :

झारखंड से सूरत गुजरात जा रही 09040 धनवान उदना एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन में चढ़ने और सीट को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी ने युवक पर लगातार 54 बार चाकू से वार कर दिए। घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और यात्रियों में दहशत फैल गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वही एक बार फिर यात्री ट्रेन में हुई घटना के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं

घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को जबलपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतारकर विक्टोरिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने के चलते मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 34 वर्षीय शैलेन्द्र झारिया के रूप में हुई है, जो नर्मदापुरम का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार शैलेन्द्र सतना से अपने घर नर्मदापुरम लौट रहा था। इसी दौरान ट्रेन में आरोपी से हुई कहासुनी ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि उसने बेरहमी से शैलेन्द्र पर हमला कर दिया।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना प्रभारी संजीवनी राजपूत और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल भावना मरावी एंव वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और यात्रियों के बयान के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना ने एक बार फिर रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों का कहना है कि ट्रेन में न तो कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद था और न ही किसी ने आरोपी को रोकने की कोशिश की। आए दिन ट्रेन में यात्रियों के साथ लूट, मारपीट और झगड़े की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन रेलवे की ओर से सुरक्षा के ठोस इंतजाम नहीं किए जा रहे।

जीआरपी थाना प्रभारी संजीवनी राजपूत ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रेलवे प्रशासन ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाने और गश्त में सुधार के निर्देश दिए हैं। इस वारदात ने यात्रियों के मन में डर का माहौल पैदा कर दिया है और लोगों ने ट्रेन में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की मांग उठाई है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper