पहली बार शिवपुरी में निकली गई जगन्नाथजी यात्रा

  • Share on :

शिवपुरी से ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
शिवपुरी। पुरी में निकाली जाने वाली श्री जगन्नाथ यात्रा की तर्ज पर पहली बार शिवपुरी में भी यह ऐतिहासिक आयोजन 6 जुलाई को किया गया। इसकी तैयारी में जहां प्रशासन  जुटा हुआ था वहीं भक्त मंडल सदस्यों ने भी पूरी तैयारी कर ली है। थी जिला मुख्यालय शिवपुरी पर इस्कॉन शिवपुरी के तत्वावधान में श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन 6 जुलाई को किया गया है। यह यात्रा अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संस्थापक संघ (इस्कॉन) आचार्य अभय चरणारविंद भक्तिवेदांत स्वामी शील प्रभुपाद के आशीर्वाद से निकाली गई। शोभायात्रा रविवार को शाम 4 बजे तात्याटोपे पार्क से दिव्य शंख, ध्वनि, वैदिक
मंत्रोचारण के साथ रथ यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। शोभायात्रा नगर में राजेश्वरी रोड होते हुए गुरुद्वारा से होकर, माधवचौक, कोर्ट रोड, अस्पताल चौराहा होते हुए अग्रसेन चौराहा, एम एम हॉस्पिटल होते हुए पोहरी चौराहे से होकर इस्कॉन मंदिर पर संपन्न होगी। इस भव्य धार्मिक रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा का पावन रथ रहा। आयोजन ने बताया कि यह मात्र एक महोत्सव नहीं, बल्कि स्वयं परमात्मा से जुड़ने, प्रेम और एकता का अनुभव करने का एक अनुपम अवसर है। इसलिए सब मिलकर इस आध्यात्मिक यात्रा में भगवान की रथ यात्रा का रथ खींचकर पुण्य अर्जन किया। इस यात्रा में पुलिस बल के साथ शिवपुरी जिले की कमान कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी और वही एसपी अमन सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper