पाक आर्मी चीफ मुनीर पर जावेद अख्तर ने निकाली भड़ास

  • Share on :

भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने पड़ोसी देश के जनरल आसिम मुनीर पर अपना गुस्सा निकाला है। जावेद अख्तर का कहना है कि मुनीर ने बहुत असंवेदनशील भाषण दिया जिसमें वह हिंदुओं को गाली दे रहे हैं। इतना ही नहीं जावेद अख्तर ने पाकिस्तान की कायरता भी याद दिलाई जब कारिगल युद्ध के बाद उसने अपने ही सैनिकों की लाशें लेने से मना कर दिया था।
पॉलिटीशियन कपिल सिब्बल से बातचीत में जावेद अख्तर ने कहा कि भारत आम पाकिस्तानी नागरिक को बदनाम नहीं करना चाहता लेकिन उनके प्रतिनिधियों के असंवेदनशील कमेंट पर उन्होंने नाराजगी जताई। जावेद बोल, 'कोई भी देश एक सा नहीं रहता। किसी देश का हर नागरिक एक जैसा नहीं हो सकता। अगर किसी देश की सरकार खराब है तो उसका असर सबसे पहले उसके नागरिकों पर ही पड़ेगा… हमारी दिक्कत सिर्फ सरकार, सेना और कट्टरपंथियों से होनी चाहिए। हमारी पूरी सहानुभूति उन मासूमों के साथ होनी चाहिए जो उनकी वजह से पीड़ित हैं।'
जावेद ने पाकिस्तान में रहने वालों की स्थिति को भी खराब बताया। बोले, 'मैंने यूट्यूब पर उनके सेना प्रमुख का भाषण देखा। वह कितना असंवेदनशील आदमी लग रहा है। बेशक, अगर आपको लगता है कि हम बुरे हैं तो भारतीयों को गाली दो लेकिन आप हिंदुओं को क्यों गाली दे रहे हैं? क्या उन्हें एहसास नहीं है कि पाकिस्तान में भी हिंदू रहते हैं? क्या आपको अपने लोगों का सम्मान नहीं करना चाहिए? आप कैसे आदमी हैं? आप आखिर क्या कह रहे हैं? आपको कोई समझ नहीं है।'
जावेद जनरल आसिम मुनीर के उस भाषण के बारे में बात कर रहे थे जिसमें, मुनीर ने कहा था, 'हमारे पूर्वजों का मानना ​​​​था कि हम जीवन के हर पहलू में हिंदुओं से अलग हैं। हमारा धर्म अलग है। हमारे रीति-रिवाज अलग हैं। हमारी परंपराएं अलग हैं। हमारे विचार अलग हैं। हमारी महत्वाकांक्षाएं अलग हैं।'
जावेद अख्तर बोले, 'उनकी एक मिसाइल का नाम अब्दाली है। अब्दाली ने मुसलमानों पर हमला किया! वह तुम्हारा हीरो है? उन लोगों का क्या जो तुम्हारी ही जमीन पर पैदा हुए हैं? तुम एक आक्रमणकारी की वाहवाही करते हो? क्या तुम्हें इतिहास की कोई समझ है? उनका यह कहना है कि उनका इतिहास और भूगोल एक-दूसरे से मेल नहीं खाते। वे जिन कम्युनिटीज को अपना बताते हैं, वे उनसे कोई मतलब नहीं रखना चाहते। कई अरब देशों ने पाकिस्तानियों को वीजा मिलने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह तो ऐसा है जैसे दिल्ली कि सड़कों पर कोई लड़का कहे कि वह शाहरुख खान को जानता है। मेरे दोस्त, शाहरुख खान नहीं जानता कि तुम कौन हो! यह तो इनका हाल है।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper