देर रात डबल अटैक आया था जोशी को
जैसे ही मीडिया-सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हुई कि कांग्रेस नेता दीपक पिंटू जोशी को हार्टअटैक आया... तो समर्थकों, नेताओं व अन्य प्रियजनों ने जोशी के लिए अच्छे स्वास्थ्य की कामना करना शुरू कर दी... खबर है कि पिंटू जोशी को देर रात अटैक आया था, जिसके बाद 42 वर्षीय जोशी को परिजन तत्काल शेल्बी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे... खबर है कि जोशी को एक नहीं, बल्कि दो अटैक आए और डॉक्टरों ने सीपीआर देकर उनकी जान बचाई तथा उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया... शुरुआत में उन्हें चेस्ट पेन हुआ और रात करीब ढाई बजे उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे... फिलहाल जोशी डॉक्टरों की निगरानी में हैं और अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है... उनका ब्लॉकेज निकलने पर स्टेंट डाला जाएगा... मौके पर पूर्व विधायक अश्विन जोशी व अन्य परिवारजन मौजूद... बता दें कि पिंटू जोशी कांग्रेस के दिग्गज नेता स्व. महेश जोशी के पुत्र हैं और उन्होंने गत विधानसभा चुनाव में तीन नम्बर से गोलू शुक्ला को कांग्रेस से लड़ते हुए टक्कर दी थी, जिसमें जोशी को करीब 14 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा था..!

